शानदार फीचर्स वाले इस 5G फोन का आया नया वेरिएंट, कीमत 10 हजार से कम
Nokia G42 5G को भारत में सितंबर में लॉन्च किया गया था. इसकी लॉन्चिंग दो कलर ऑप्शन और सिंगल रैम और स्टोरेज ऑप्शन में की गई थी. पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने फोन के एक नए कलर ऑप्शन और दूसरे रैम और स्टोरेज ऑप्शन को उतारा था.
अब कंपनी ने फोन के नए 4GB रैम वेरिएंट को पेश किया है. ये हैंडसेट का एक सस्ता वेरिएंट है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और बाकी डिटेल.
Nokia G42 5G के नए 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 6GB + 128GB वेरिएंट की मौजूदा कीमत 12,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है. इस नए वेरिएंट की बिक्री 8 मार्च से अमेजन और HMD की वेबसाइट से की जाएगी. ये फोन सो ग्रे, सो पिंक और सो पर्पल कलर ऑप्शन में आता है.
Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 560 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी मिलता है. इस फोन में 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर मिलता है.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और दो 2MP सेंसर्स मिलते हैं. वहीं, इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा सेल्फी के लिए मिलता है. Nokia G42 5G में 5,000mAh की बैटरी 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है. सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.