पाकिस्तान में रहने वाले एक व्यक्ति ने मुर्गी को हरे रंग से रंग कर ऑन लाइन तोता बनाकर बेच दिया…! रिएक्शन ऐसे के कंट्रोल भी ना कर पाए अपनी हंसी
इंटरनेट की दुनिया ऐसी दुनिया है। जहां पर कब क्या कुछ ऐसा कुछ देखने को मिल जाए। जिसके बारे में शायद आप सोच भी नहीं सकते हैं। कभी-कभी तो सोशल मीडिया पर ऐसी अजीब गरीब वीडियो फोटोस वायरल होते हैं। जिनको देखकर कुछ कहने सुनने कोई शब्द नहीं मिलते हैं। यहां कभी ऐसे जुगाड़ वाले वीडियो भी आप देख सकते हैं। जिनके आपका नाम सुनकर अपनी आंखों पर भरोसा भी नहीं कर सकते।
वे कारनामे ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर दिमाग चकरा जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति का ऐसा कारनामा दिखाई दे रहा है जिसे देखकर लोग विचारशील हो गए हैं। शायद आप भी कभी ऐसे कारनामे के बारे में सोचने की सोच नहीं सके। चलिए, आइए जानते हैं इस मामले के बारे में क्या है।
मुर्गी को तोता बनाया
यह मामला वास्तव में सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, जिसमें एक पाकिस्तानी व्यक्ति का जिक्र हो रहा है। और इसको उस व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर पोस्ट किया है, उसने यह भी दावा किया है कि यह व्यक्ति पाकिस्तानी ही है। इस व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर हरे रंग की मुर्गी की एक तस्वीर साझा की है।
इस खबर में बताया गया है कि पाकिस्तान की स्थिति में एक मुर्गी को तोता बनाकर ऑनलाइन बेच दिया गया है। हालांकि, इस बात की सही जाँच अभी तक नहीं हो पा रही है। और इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, यह अभी तक ठहराया नहीं जा सकता। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ बहुत से लोग इस फोटो को एडिट तस्वीर बता रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
यह वायरल हो रही फोटो में आप खुद देखेंगे कि एक हरे रंग का पक्षी दिखाई दे रहा है। इस पक्षी की शक्ल मुर्गी की जैसी है, लेकिन इस तस्वीर के अनुसार इसे तोता बताया जा रहा है। फोटो के साथ में लिखा है कि एक पाकिस्तानी दुकानदार ने मुर्गी को हरे रंग से तोता बनाकर 6500 रुपये में बेच दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि कराची के इस व्यक्ति ने पहले मुर्गी को हरे रंग में रंगा था, फिर उसकी फोटो खींचकर OLX पर 6000 रुपये की कीमत पर यह तोता बेचा था। साथ में यह भी लिखा गया है कि यह सस्ती कीमत में बिकने वाला तोता है।
इस अकाउंट से की गई थी पोस्ट
यह पिक्चर 6 मई को @divamagazinepakisthan नामक खाते से पोस्ट किया गया था। अब तक इस पोस्ट में लगभग 22,000 से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और इस पर बहुत से लोग अलग-अलग तरह के टिप्पणियां कर रहे हैं। एक ही उपयोगकर्ता ने लिखा है, “कमाल के लोग इस दुनिया में हैं।” दूसरे ने लिखा है, “ऐसा हो भी सकता है।” वहीं तीसरे ने लिखा है, “मैंने यह सब OLX पर चेक किया था, लेकिन सब झूठा है, उसने असली तोता ही दिखाया है।”