अरुण गोविल के रोड शो में शख्स ने लगाया ‘जय श्री राम’ का नारा, जेब से गायब हो गए हजारों रुपये

Meerut Arun Govil Road Show : रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ से चुनावी मैदान में उतारा गया है। अरुण गोविल के उम्मीदवार बनाए जाने से यह सीट चर्चाओं में हैं।

हालांकि 22 तारीख को मेरठ में बीजेपी के रोड शो के बाद कई लोगों के फोन चोरी हो गए, कइयों के पैसे उड़ गए। एक शख्स ने दावा किया है कि उसने जय श्री राम कहने के लिए अपने दोनों हाथ उठाये और जेब में रखे पैसे चोरी हो गए।

रोड में शामिल हुए ‘राम लक्ष्मण और सीता’

22 अप्रैल को मेरठ से अरुण गोविल का रोड शो आयोजित किया गया था, जिसमें ‘राम लक्ष्मण और सीता’ (अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया) शामिल हुए। हालांकि ये रोड शो चोरों की वजह से चर्चाओं में आ गया है। दावा है कि एक दर्जन से अधिक लोगों के फोन चोरी हो गए और एक कारोबारी के हजारों रुपये जेब में से निकाल लिए गए।

क्या बोला पीड़ित व्यापारी?

बताया गया कि जिन लोगों के फोन चोरी हुए, उसमें मीडियाकर्मियों के साथ ही साथ बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल थे। वहीं एक व्यापारी कुलभूषण का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका कहना है कि भीड़ में जब उसने ‘जय श्री राम’ कहने के लिए दोनों हाथ हवा में उठाए तो किसी ने उसकी जेब में रखे 36 हजार रुपये निकाल लिए।

 

 

 

रोड शो के दौरान हुई चोरी की शिकायत को लेकर कई लोग नौचंदी थाना पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है और उनके पास से चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि चोर दिल्ली से मेरठ पहुंचे थे।

पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को पकड़ा गया है, उनके पास से सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। तीनों एक गाड़ी से मेरठ पहुंचे थे। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *