जमीन की खुदाई कर रहा था शख्स, तभी अंदर से निकला एक बक्सा, भरी थी ऐसी चीज…
गड़ा धन के बारे में आपने सुना होगा. बुजुर्ग कहते थे कि पुराने लगे अपनी कीमती चीजें बॉक्स में रखकर जमीन के नीचे दबा देते थे, ताकि वह चोरी न होने पाए. कई बार जमीन की खुदाई में ऐसी चीजें बाहर भी निकलती हैं.
इनमें खजाना भरा होता है. इसकी तलाश में दुनिया के कई ट्रेजर हंटर रहते हैं. मेटल डिटेक्टर लेकर ढूंढते रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को कुछ ऐसा ही खजाना हाथ लगा है. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, इस शख्स को कहीं से पता चला था कि फलां जगह पर जमीन के अंदर खजाना दबा हुआ था. बकायदा उसका नक्शा भी इसके हाथ लगा था. तभी से यह जमीन की खुदाई कर रहा था. एक दिन जब यह जमीन खोदते हुए करीब पांच फीट नीचे पहुंचा, तो देखकर दंग रह गया. क्योंकि अंदर एक बड़ा सा बक्सा नजर आया. इसमें जंग लग चुका था. देखने से ऐसा लग रहा था कि यह काफी पुराना है. और वर्षों से जमीन के अंदर दबा हुआ था. कभी इसे निकालने की भी कोशिश नहीं हुई.