खास चेले ने बचाई गुरु की इज्जत, शुभमन गिल के शतक पर खड़े होकर तालियां बजाते रहे राहुल द्रविड़

12 पारी, 11 महीने और 332 दिन बाद आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल ने अपने शतकों के सूखे को खत्म कर ही दिया। इंग्लैंड के खिलाफ बेहद नाजुक मौके पर गिल ने अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने आउट होने से पहले 147 गेदों में 104 रन की पारी खेली। 11 चौके और दो छक्के से सजी इस इनिंग ने सिर्फ शुभमन गिल ही नहीं बल्कि उनके गुरु राहुल द्रविड़ को भी भाव-विभोर कर दिया। इधर शुभमन गिल हेलमेट उतारकर फैंस का अभिवादन करते दिखे तो उधर ड्रेसिंग रूम में हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनका पूरा कोचिंग स्टाफ खड़े होकर तालियां बजाता रहा। अपने फेवरेट चेले का उत्साहवर्धन करता रहा।

तीसरे नंबर पर आकर पहला शतक

दरअसल, 2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब तीसरे नंबर पर उतरे किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक जड़ा हो। शुभमन गिल ने आखिरी टेस्ट शतक मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में जड़ा था, इसके बाद अगली 12 पारियों में वह सिर्फ 197 रन ही बना पाए। शतक तो छोड़िए एक अर्धशतक तक उनके बल्ले से नहीं निकला। 34 उनका बेस्ट स्कोर था। टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने शुरू हो चुके थे। विराट कोहली, केएल राहुल अगर अगले टेस्ट में लौटते तो हो सकता था, गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ता, ऐसे में उन्होंने इस शतक से अपनी जगह सुरक्षित कर ली!

आज किस्मत भी गिल पर मेहरबान

इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए, जिसके बाद शुभमन गिल ने भाग्य से सहारे अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल लगातार दो ओवरों में डीआरएस पर बचे और फिर 13 पारियों में अपनी पहली फिफ्टी ठोकी। शुभमन गिल के अंदर शुरुआत में हिचक दिखी और एंडरसन ने उन्हें काफी परेशान किया। उन्हें स्पिनर टॉम हार्टले की गेंद पर मैदानी अंपायर ने पगबाधा दिया, लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद पैड पर लगने से पहले बल्ले से टकराई थी। अगले ओवर में एंडरसन ने उनके खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और इस बार विरोधी टीम के डीआरएस लेने पर वह ‘अंपायर्स कॉल’ के कारण बच गए।

टीम इंडिया की पकड़ में मैच

भारत ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 28 रन से की। टीम ने सुबह के सेशन में 102 रन जोड़े, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (12), यशस्वी जायसवाल (17), श्रेयस अय्यर (29) और रजत पाटीदार (09) के विकेट गंवाए। सुबह के सत्र में शुरुआती 30 मिनट एंडरसन के नाम रहे। उन्होंने दिन के अपने पहले ओवर में हल्की सी बाहर की ओर मूव होती गेंद पर रोहित का ऑफ स्टंप उखाड़ा। इस 41 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अगले ओवर में पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले जायसवाल को पहली स्लिप में जो रूट को कैच कराया। तीसरे दिन टी-ब्रेक तक भारत ने छह विकेट खोकर 227 रन बना लिए थे और पास में 370 रन की लीड थी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *