पार्क में घूम रही थी महिला, तभी दिखी सुरंग, हिम्मत कर अंदर घुसी, फिर…
ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला अपने घर के पीछे पार्क में घूम रही थी. तभी उसकी नजर पार्क में पड़े पत्थर के एक टुकड़े पर पड़ी. उसे लगा कि शायद को सीवेज लाइन इसके नीचे से गई होगी. लेकिन पत्थर हटाते ही उसे जो नजर आया, देखकर दंग रह गई. आज तक उसे या उसके परिवार को इसके बारे में पता नहीं था.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के केंट की रहने वाली 34 साल की रेबेका हॉब्सन ने कहा, मैं यह देखकर हैरान थी कि इतने दिनों से ये चीज हमारे घर के नीचे थी और हमें पता तक नहीं था. यह कुछ और नहीं, एक भूमिगत बंकर था, जिसका इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैनिकों को छिपने के लिए किया गया था.
हवाई हमले से बचाने वाला बंकर
हॉब्सन ने कहा, 15 साल पहले जब हम घर में रहने के लिए गए तो हमें कभी नहीं बताया गया कि इसके पीछे हवाई हमले से बचाने वाला एक बंकर भी है. स्थाानीय लोगों ने कहा, कुछ साल बाद तृतीय विश्व युद्ध भी शुरू होने वाला है. तब यह काम आएगा. हॉब्सन ने इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया एकाउंट टिकटॉक पर शेयर की है. वीडियो में हॉब्सन और उनके पति डैरेन एक अंधेरी गुफा से गुजरते हुए अंदर जाते दिख रहे हैं. लगभग 160 फुट लंबी यह गुफा चूहेदानी, बोतलों और कटोरे के साथ-साथ धूल के मलबे से ढंकी हुई है.
बधाई, युद्ध होने वाला है
वीडियो को तकरीबन 5 लाख बार देखा गया. लोग द्वितीय विश्व युद्ध इस रहस्यमयी चीज को देखकर दंग रह गए. एक यूजर ने कहा, आपको बधाई. युद्ध होने वाला है और आप इसमें छिप सकती हैं. एक अन्य यूजर ने पूछा, क्या दूसरा छोर कहीं जाता है? हॉब्सन ने बताया कि यह सड़क के नीचे से निकलता है लेकिन उस छोर को बंद कर दिया गया है. हमारे बगीचे से ही अंदर और बाहर जाने का एकमात्र रास्ता है. पहली बार इस तरह की चीज नहीं मिली है. एक महिला को अपनी दादी के घर में एक तहखाने में तब्दील परमाणु बंकर मिला. कहा गया कि परमाणु युद्ध के खतरे से बचाने के लिए इसे बनाया गया था.