चेयर पर बैठे-बैठे जमीन पर गिरा युवक… कुछ ही देर में चली गई जान
देशभर में अचानक से हो रही मौत के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदौर में एक नवयुवक की चेयर में बैठे-बैठे मौत हो गई. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से वह चेयर पर बैठे-बैठे जमीन पर गिर गया. उसे बचाने के लिए वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने प्रयास भी किया. काफी देर हो जाने के कारण युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद से एक बार फिर अचानक से हो रही इन मौतों पर चर्चा होने लगी है.
चेयर पर बैठे-बैठे युवक की मौत का मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. चंदननगर थाना क्षेत्र में मौजूद एक निर्माणधीन बिल्डिंग में पेंटिंग का काम चल रहा था. वहां पर आशीष सिंह के अलावा कई और मजदूर पेंटिंग का काम कर रहे थे. इसी दौरान आशीष सिंह वहीं पर मौजूद एक चेयर पर बैठ गया. थोड़ी देर बैठने के बाद अचानक वह वहीं पर गिर गया. जब इस पूरे मामले की जानकारी वहां पर मौजूद अन्य तीन से चार मजदूरों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे.
युवक को आया साइलेंट अटैक
साथी मजदूरों ने उसे उठाने का प्रयास किया. तब तक काफी देर हो जाने के कारण वह वहीं पर बेहोश हो गया. इसके बाद मजदूर साथ आशीष को नजदीकी निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है युवक को साइलेंट अटैक आया है. इसी कारण उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक के परिजनों को इस तरह की मौत पर कई तरह की शंकाए हैं. परिजनों ने इस पूरे मामले की सूचना चंदन नगर पुलिस को दी गई. चंदन नगर पुलिस ने परिजनों की आशंका के चलते उसके शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल पहुंचाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. प्रारंभिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है.
इंदौर में इस तरह के कई मामले इसके पहले भी सामने आ चुके हैं. इंदौर में करीब सात दिन पहले एक होटल में बैठकर खाना खा रहे अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस पर भी आशंका जताई गई थी कि हार्ट अटैक के कारण ही खाना खाते हुए व्यक्ति की मौत हुई थी.