Aadhaar Card धारक कर लें यह काम, वरना बाद में पड़ेगा पछताना
आधार कार्ड आज के समय में बहुत जरुरी दस्तावेज बन गया है। बिना आधार कार्ड के आज किसी सरकारी स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते। स्कीम के साथ-साथ फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में अलर्ट रहने की जरुरत है। आप अपने आधार नंबर से घर बैठे अपने आधार की हिस्ट्री पता कर सकते हैं। यहां जानें अपने आधार की हिस्ट्री जानने का आसान तरीका…
आधार एक जरुरी दस्तावेज बन गया है। बैंक खाता ओपन करने से लेकर मोबाइल की सिम लेने तक आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी आधार कार्ड के बिना नही उठा सकते हैं।
आधार के महत्व को बढ़ाने के साथ में आधार कार्ड के द्वारा किए जाने वाले फ्रॉड के मामलों में भी बढ़ोतरी हो गई है। इसलिए अब ये जरुरी हो गया है कि आप अपने आधार को लेकर सावधान रहें।
समय-समय पर आपको ये जानते हैं कि आपके आधार का उपयोग कहां-कहां हो रहा है। आप अपने आधापर नंबर की हिस्ट्री बड़ी आसानी से घर बैठे जान सकते हैं।
आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ऑनलाइन आधार कार्ड के इतिहास को चेक करने की सुविधा मिलती है। आधार की हिस्ट्री से पता लगता है कि किसी भी शख्स के आधार कार्ड का उपयोग कहां पर किया जा रहा है।
पहले इसका उपयोग कहां पर किया गया है। यहीं नहीं ये भी पता लगाया जा सकता है कि किस-किस दस्तावेद के साथ में आपका आधार कार्ड लिंक है।
आधार कार्ड धारक बीते छह महीनों का अथॉटिंकेशन रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। एक समय में मैक्जिमम 50 रिकॉर्ड की जांच हो सकती है। इसके ये पता लग जाएगा कि उसके आधार का उपयोग करने के लिए किस-किस ने UODAI से ऑथेंटिकेंशन मांगा था।
कैसे करें चेक
इसके लिए सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद माई आधार के ऑप्शन का चुनाव करना है। आधर सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री लिखा दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
अब आपको नई विंडो ओपन दिखेगी। यहां पर 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है और सिक्योरिटी कोड डालना है और ओटीपी पर क्लिक करना है। अब आपको आधार कार्ज की हिस्ट्री को डाउनलोड करना है।