आकाश चोपड़ा ने ECB पर कसा तंज, कहा- ‘IPL में भी शेफ के साथ आइए’
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपने पर्सनल शेफ भेजने के फैसले पर तंज कसा है। दरअसल, ईसीबी ने इस सीरीज के दौरान अपने खिलाड़ियों को बीमार होने से बचाने के लिए ये कदम उठाया है।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि अपना खुद का शेफ लाने का विचार बहुत अच्छा है। अंग्रेजों को आईपीएल टूर्नामेंट में भी इसे लागू करना चाहिए।
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए माइंड गेम शुरू हो चुका है। इंग्लैंड बोर्ड के मुताबिक, इंग्लैंड टीम को भारतीय खाना खाने से बीमारी हो जाती है, लेकिन आईपीएल में इन खिलाड़ियों को ऐसी कोई परेशानी नहीं होती।
Good idea. 👍
I’m sure that majority of English players must be bringing in their chefs for the IPL too….year after year. AS IF 🤫 https://t.co/A991b7LG2q
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 6, 2024
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का दौरान करना है। 2021 में भारतीय धरती की आखिरी यात्रा में इंग्लैंड टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा, जिसमें कुछ निराशाजनक हार भी शामिल है।
इस साल भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी और 11 मार्च को खत्म होगी। लगभग दो महीने तक चलने वाली ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगी।