बेटी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में किरण राव के साथ आमिर खान ने किया डांस, आइरा की तस्वीरें भी आईं सामने
आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपूर शिखरे ने 3 जनवरी को रजिस्टर्ड शादी की। इसके बाद अब वे उदयपुर में धूम धड़ाके के साथ ट्रेडिनल तरीके से रस्में निभाएंगे। कपल और पूरा परिवार इस समय भव्य शादी के लिए उदयपुर में है। आइरा लगातार अपने सोशल मीडिया पेज पर शादी को लेकर अपडेट शेयर कर रही हैं। इस बीच पपराजी ने आमिर खान और किरण राव को डांस करते हुए कैप्चर कर लिया। प्री-वेडिंग सेरेमनी में दोनों राजस्थानी डांसर्स के साथ थिरक रहे हैं।
बेटी की शादी में आमिर का डांस
वीडियो में आमिर और किरण राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ ‘पीके’ के सुपरहिट ट्रैक ‘ठरकी छोकरो’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट गाने के सिग्नेचर स्टेप कर रहे हैं। इस दौरान आमिर ने सफेद कुर्ता और काले रंग का पैजामा पहना है जबकि किरण ने काले रंग पैंट के साथ ग्रे टॉप में कैजुअल लुक अपनाया है।
ब्लैक ड्रेस में दिखीं आइरा
आइरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोस्तों और मेहमानों के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं। उनके साथ मिथिला पालकर नजर आईं। आइरा ने ऑफ शोल्डर वेलवेट ड्रेस के साथ बू्ट्स मैच किया। वहीं उनके पति नूपुर ब्लैक थ्री पीस सूट में हैं।
शादी के लिए रिजॉर्ट के सभी कमरे किए बुक
आइरा और नुपूर ने 3 जनवरी को मुंबई में शादी की थी। उदयपुर में वेडिंग सेरेमनी 8 से 10 जनवरी तक उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट में होगी। शादी में आए सभी मेहमानों से कहा गया है कि वो कोई गिफ्ट ना लाए। रिजॉर्ट में मेहमानों के लिए सभी 176 कमरे बुक कराए गए हैं। 5 जनवरी को मुंबई से परिवार के लोग और दोस्तों को रवाना होते हुए देखा गया था। इनमें आमिर खान, रीना दत्ता, किरण राव, जुनैद खान, आजाद राव खान, मिथिला पालकर, इमरान खान और उनकी कथित गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन हैं।