सुहानी भटनागर के निधन पर आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने जताया शोक, साझा किया भावुक नोट
आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का शनिवार को 19 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत का कारण अज्ञात बना हुआ है। सुहानी सेक्टर 17, फरीदाबाद में रहती थीं और उनका अंतिम संस्कार फरीदाबाद के सेक्टर 15 के अजरौंदा श्मशान घाट में होना है।
अब आमिर खान प्रोडक्शंस ने टीम की ओर से सुहानी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स अकाउंट पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
आमिर खान प्रोडक्शंस ने जताया दुख
एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस ने लिखा, ‘हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ है। उनकी मां पूजा और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, सुहानी के बिना दंगल अधूरा होता। सुहानी तुम हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहोगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें।’
इस वजह से हुआ निधन
आज 17 फरवरी को खबर आई कि दंगल में अपनी भूमिका के लिए मशहूर सुहानी भटनागर का 19 वर्ष की आयु में निधन हो गया। युवा अभिनेत्री कुछ समय से अस्वस्थ थीं और एम्स, नई दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले सुहानी भटनागर के पैर में फ्रैक्चर हो गया था।
इसके इलाज के लिए वे जो दवाएं ले रही थीं, उन दवाओं का उन पर साइड इफेक्ट हुआ है। कथित तौर पर, उनके शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगा, जिसका इलाज चल रहा था। तरल पदार्थ का जमा होना ही उनके निधन का कारण बताया जा रहा है।