Aamrapali Dubey: आम्रपाली और खेसारी लाल ने किया ऐसा रोमांस, लिपटकर की ऐसी हरकत

भोजपुरिया अंदाज लोगों को खूब भाता है, लेकिन इस स्टाइल से ज्यादा जो चीज सिनेमा प्रेमियों( cinema lovers ) को पसंद आती है, वह सिनेमा की अभिनेत्रियां हैं.

इन भोजपुरी अभिनेत्रियों में सभी के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी हैं. प्यारी सी मुस्कान और कातिल अदाओं से पर्दे पर बड़े-बड़े अभिनेताओं का दिल धड़काने वाली आम्रपाली दुबे( Amrapali Dubey ) के चाहने वाले देश के कोने-कोने में हैं.

अभिनेत्री की अदाओं पर सभी दिल हार जाते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री ( Bhojpuri Industry ) के गानों को दर्शकों द्वारा खूब ज्यादा पसंद किया जाता है।

भोजपुरी फिल्मों और सॉन्ग का क्रेज दिनों – दिन बढ़ता हुआ ही चला जा रहा है। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई नया गाना रिलीज होते रहता है।

पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव से लेकर अक्षरा सिंह और आम्रपाली के गानों ने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है। भोजपुरी स्टार्स को यूपी बिहार के लोग दिल खोलकर प्यार देते हैं।

भोजपुरी इंडस्टी( Bhojpuri song ) में कुछ ऐसे भी स्टार्स मौजूद हैं, जो बॉलीवुड सेलब्स को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे आपने आम्रपाली दुबे ( Aamrapali Dubey ) को ज्यादातर आपने

निरहुआ के साथ हई रोमांस ( Romance with Nirahua )करते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा जबरदस्त वीडियो लेकर आये हैं।

भोजपुरी सॉन्ग ‘साड़ी के पलेट’:

जिसमें एक्ट्रेस दिनेश लाल यादव नहीं बल्कि खेसारी लाल ( khesari lal yadav ) संग लिपटी हुईं नजर आ रही हैं। भोजपुरी सॉन्ग ‘साड़ी के पलेट’ ( Saree ke Palet ) में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली रोमांस की सभी हदें पार करते हुए नजर आ रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *