AAP पार्षद ने चार दिनों में ही की घर वापसी, बोले- लोगों ने गुमराह किया अब बहकावे में नहीं आऊंगा
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए 4 दिन पहले बीजेपी में पांच निगम पार्षदों में से एक पार्षद ने घर वापसी कर ली है. रामचंद्र का 4 दिन में ही बीजेपी से मोहभंग हो गया. बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी में वापस शामिल कराया है. रामचंद्र इससे पहले बवाना विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं.
पार्टी में दोबारा शामिल होने पर उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए एक शपथ भी ली. उन्होंने कहा, ‘मैं आज शपथ लेता हूं कि जिस तरह से मुझे कुछ लोगों ने गुमराह किया, मैं भविष्य में कभी भी उनके बहकावे में नहीं आऊंगा.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाना मेरी सबसे बड़ी भूल थी. अब जीवन भर अब आम आदमी पार्टी के साथ रहूँगा.
4 दिन में ही बीजेपी से मोहभंग
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और वर्तमान में निगम पार्षद रामचंद्र 4 दिन पहले रविवार को AAP के कई पार्षदों के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ ये सभी बीजेपी में शामिल हुए थे. लेकिन 4 दिन बाद ही पार्षद रामचंद्र का बीजेपी से मोहभंग और उन्होंने यू टर्न ले लिया.
सिसोदिया से बात करने के बाद की घर वापसी
मनीष सिसोदिया व अन्य आप नेताओं की मौजूदगी में पार्षद रामचंद्र बीजेपी छोड़ AAP में वापस आ गए. हालांकि कुछ राजनीतिक चाणक्यों का मानना था कि पिछले विधानसभा के चुनाव में इन्हें टिकट नहीं मिला था, इस बार भी उम्मीद थी कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा. इस कारण ही वो आप छोड़कर बीजेपी में गए थें. लेकिन मनीष सिसोदिया ने उन्हें कुछ बड़ा जरूर ऑफर किया है, इसलिए ही पार्षद ने अपना फैसला बदल दिया और पार्टी में फिर वापसी कर ली.
ये भी पढ़ें- आपका विधायक आपके द्वार, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने शुरू किया नया कैंपेन