Siddharth Shukla से तुलना किए जाने पर सामने आया अभिषेक कुमार का रिएक्शन, बिग बॉस रनरअप ने कह दी ये बड़ी बात
टीवी के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 17’ का सुखद अंत हो गया है। मुनव्वर फारुकी ने शो की ट्रॉफी जीती जबकि अभिषेक कुमार फर्स्ट रनर-अप रहे। आपको बता दें कि शो के दौरान अभिषेक की जर्नी काफी चर्चा में रही थी.
वह कभी चिल्लाते तो कभी खूब रोते नजर आए. उनके इस बर्ताव को देखकर सोशल मीडिया पर कई बार उनकी तुलना बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से की गई, जिस पर ‘उड़ारियां’ एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बिग बॉस 17 के रनर-अप अभिषेक कुमार ने टेलीचक्कर से बातचीत में अपने सफर के बारे में बात की और सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना करने पर सफाई दी.
एक्टर ने कहा कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला बहुत पसंद हैं और उन्होंने उनके साथ काम भी किया है लेकिन शो के दौरान उन्होंने किसी की नकल नहीं की है.
अभिषेक ने आगे कहा, ‘मैंने बिग बॉस 13 का पूरा सीजन नहीं देखा है लेकिन कुछ वायरल क्लिप्स देखी हैं, जिससे पता चलता है कि वह कितना शानदार लड़का है।