बिल्कुल वाहियात.’ खराब अंपायरिंग के चलते संजू की टीम को मिली हार, तो भड़के इरफान पठान, सोशल मीडिया पर लगाई लताड़
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) इस समय IPL 2024 में बतौर कॉमेंटेटर नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट की हर एक गतिविधि के ऊपर इरफान पठान अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं। इरफान पठान जीतने अधिक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म में एक्टिव हैं उससे कहीं ज्यादा वो सोशल मीडिया पर नजर आते हैं और हो रही समकालीन घटनाओं के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।
पठान बीते दिन यानी कि, 3 मई 2024 को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए SRH vs RR मैच में कॉमेंटेटर थे और इस मैच में खराब अंपायरिंग को लेकर इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आपत्ति जताई है।
अंपायरिंग से खुश नहीं हैं Irfan Pathan
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने SRH vs RR मैच में हुई अंपायरिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इन्होंने कहा है कि, खराब अंपायरिंग की वजह से टूर्नामेंट अपना वजूद खोता जा रहा है। दरअसल बात यह है कि, इस मैच में SRH के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Trevis Head) जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो काफी आगे निकल गए। लेकिन बॉल कनेक्ट नहीं हुई और कीपर के दस्तानों में चली गई, संजू सैमसन ने तुरंत रिएक्ट करते हुए गेंद को स्टंप्स में फेंककर गिल्लियाँ बिखेर दी। विकेट पर गेंद लगते ही सभी खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया।
इरफान के अनुसार आउट थे हेड
अगर इरफान पठान (Irfan Pathan) की मानें तो ट्रेविस हेड आउट थे और उनका बल्ला हवा में था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अभी 2 और फ्रेम थे लेकिन अंपायर ने उन फ्रेम को दरकिनार करते हुए अपना फैसला सुना दिया। यह कोई पहली मर्तबा नहीं है जब अंपायर्स ने खराब अंपायरिंग की हो इसके पहले भी इसी सत्र में कई मर्तबा खराब अंपायरिंग देखने को मिल चुकी है। क्रिकेट समर्थको ने तो बीसीसीआई से गुहार भी लगाई है कि, विदेशी अंपायर्स को आईपीएल में अंपायरिंग के लिए बुलाया जाए।
कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें बीते दिन खेले गए SRH vs RR मैच की तो इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। 202 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को पहले ही ओवर में 2 झटके लग चुके थे और टीम ने रिकवर होते हुए 7 विकेट खोकर 20 ओवरों में 200 रन बनाए। इस मुकाबले को हैदराबाद की टीम ने 1 रनों से अपने नाम कर लिया।