AC पर क्यों मिलती है 1 साल प्रोडक्ट, 5 साल PCB और 10 साल की कंप्रेसर पर वारंटी?

जब आप एयर कंडीशनर खरीदने जानते हैं तो दुकानदार आपको बताते हैं कि फला AC पर 1 साल की प्रोडक्ट की वारंटी है, 5 साल की PCB की वारंटी है और 10 साल की इसके कंप्रेसर की वारंटी है. अब आप सोचते होंगे कि एयर कंडीशनर एक है और इस पर अलग-अलग तीन तरह की वारंटी क्यों मिल रही हैं?
अगर आपके मन में भी एसी खरीदते समय ये सवाल आया है और आपको लगता है कि एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनी आपके साथ झोल कर रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि एक ही एसी पर मिलने वाली 3 अलग-अलग तरह की वारंटी के बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं.
AC पर एक साल की प्रोडक्ट वारंटी
प्रोडक्ट वारंटी पूरे एयर कंडीशनर यूनिट के लिए होती है. यह वारंटी आमतौर पर निर्माण दोषों या असेंबली में किसी समस्या को कवर करती है. पूरे यूनिट के लिए वारंटी कम समय की होती है क्योंकि इसमें कई चलने वाले हिस्से होते हैं जिनकी उपयोगिता और लाइफ साइकिल अलग-अलग होते हैं. इसी वजह से AC बनाने वाली कंपनी प्रोडक्ट वारंटी 1 साल की देती हैं. इसमें AC की गैस लीकेज की समस्या भी कवर होती है.
PCB (Printed Circuit Board) वारंटी
PCB, एयर कंडीशनर का इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट होता है. इसे एयर कंडीशनर का दिमाग भी कहा जा सकता है. जो कई महत्वपूर्ण कार्य करता है जैसे कि तापमान नियंत्रण, मोड सेटिंग्स, और अन्य संचालन. PCB का जीवनकाल सामान्यतः लम्बा होता है, लेकिन फिर भी यह संवेदनशील होता है और खराब हो सकता है. इसलिए इसकी 5 साल की वारंटी दी जाती है.
कंप्रेसर की 10 साल की वारंटी
कंप्रेसर एयर कंडीशनर का हार्ट होता है. यह सिस्टम में रेफ्रिजरेंट को प्रभावति (compress) करता है और उसे कूलिंग कॉइल्स में भेजता है, जिससे ठंडी हवा उत्पन्न होती है. कंप्रेसर की लाइफ आमतौर पर सबसे लम्बी होती है और यह एक महंगा पार्ट होता है. इसलिए, कंपनियां इसे अधिक लंबी वारंटी देती हैं ताकि ग्राहक को लंबे समय तक विश्वास और संतोष मिल सके.
इस तरह, अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग वारंटी देकर कंपनियां यह सुनिश्चित करती हैं कि ग्राहक को हर महत्वपूर्ण हिस्से के लिए उचित सुरक्षा और सेवा मिले. इसके अलावा कंपनी AMC और एक्सटेंड वारंटी भी ऑफर करती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *