AC में से आ रही है टिल्लू पंप जैसी आवाज? समझ लो ये है परेशानी
देश के सभी राज्यों में मानसून पहुंच गया है. इसके बावजूद गर्मी और उमस से छुटकारा पाने के लिए अभी भी लोगों को एयर कंडीशनर यूज करना पड़ रहा है. लगातार काम करने के वजह से एयर कंडीशनर में खराबी आना मामूली बात है.
अगर आपके एयर कंडीशनर में से भी टिल्लू पंप की तरह आवाज आती है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. क्योकि ये आवाज एयर कंडीशनर के खराब होने की एक वजह बन सकती है और जरा सी लापरवाही करने पर आपको हजारों रुपए इसे ठीक कराने में खर्च करने पड़ सकते हैं.
फैन ब्लेड्स में गंदगी या जाम
कई बार एयर कंडीशनर के फैन के ब्लेड में गंदगी जमने की वजह से भी आवाज आती है. ये गंदगी धूल भरी आंधी के वजह से भी जमती है. इसके साथ ही बारिश के मौसम में उमस की वजह से भी एसी के अंदर मौजूद फैन पर गंदगी जम जाती है. जिसकी वजह से एसी में से आवाज आती है.
कूलिंग कॉइल में ऑयल जाने से होती है दिक्कत
एसी में मौजूद कंप्रेसर में कूलिंग गैस के साथ ऑयल भी होता है. कंप्रेसर में खराबी की वजह से कई बार एसी कंप्रेसर का ये ऑयल कूलिंग कॉइल में चला जाता है, जिस वजह से एसी की कूलिंग भी कम होती है और एयर कंडीशनर में से अजीब से आवाज आती है.
कूलिंग कॉइल में फ्रीजिंग
कूलिंग कॉइल में फ्रीजिंग होने से भी आपके एयर कंडीशनर में अजीब आवाज आना शुरू हो सकती है. इसके चेक करने के लिए आपको कूलिंग कॉइल को चेक करना पड़ेगा और अगर फ्रीजिंग की समस्या है तो उन्हें डीफ्रॉस्ट करना होगा. यह समस्या आमतौर पर रेगुलर मेंटेनेंस से हल हो जाती है.
AC की आवाज को नज़रअंदाज न करें, क्योंकि यह किसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है. समय पर ध्यान देने से आप महंगी मरम्मत से बच सकते हैं और अपने AC की कार्यक्षमता को बनाए रख सकते हैं.