AC Blast: कहीं AC न बन जाए आफत, 45 डिग्री से हाई पारा बढ़ा सकता है मुश्किल
आजकल पारा 50 के पार पहुंच रहा है. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बेतरतीब एयर कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई सारी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें AC आग पकड़ रहे हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक ये मशीनें 24×7 चलाने के लिए नहीं बनी हैं. ऐसे में सेफ रहना है, तो एसी को हर 4 से 5 घंटे के अंतराल में बंद कर दें. आप चाहें तो अपने एयर कंडीशनर में टाइमर भी सेट कर सकते हैं, जिससे ये अपने आप बंद हो जाएगा. इसके अलावा एसी को ब्लास्ट से बचाना है समय पर इसकी सर्विसिंग करवाएं. साथ ही इसके कंडेंसर कॉयल पर धूल न जमने दें.