AC Cooling: जरूरत से ज्यादा ठंडा करने लगे Air Conditioner, तो समझ लें आने वाली है मुसीबत!

गर्मियों में AC की ठंडी हवा भला किसे पसंद नहीं, लेकिन अगर एसी जरूरत से ज्यादा ही Cooling करने लगे तो परेशानी बढ़ने लगती है. आपका भी Air Conditioner अगर बेतहाशा कूलिंग करने लगा है तो इसे अच्छी बात समझने की गलती न करें. अगर एसी कड़ाके की कूलिंग करने लगे तो इस समस्या को हल्के में लेने के बजाय इस पर ध्यान देना चाहिए.
हद से ज्यादा कूलिंग सेहत को तो नुकसान पहुंचाती ही है लेकिन साथ ही जेब पर भी असर डाल सकती है. आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएंगे कि क्यों एसी जरूरत से ज्यादा कूलिंग करने लगता है और अगर ऐसा हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए?
AC Problems: क्या है ओवर कूलिंग की वजह?
पहली दिक्कत: जब एसी जरूरत से ज्यादा कूलिंग करने लगे तो इसका मतलब थर्मोस्टेट में खराबी भी हो सकती है. AC में थर्मोस्टेट का काम टेंपरेचर को कंट्रोल करना होता है. अगर थर्मोस्टेट में दिक्कत या खराबी है तो एयर कंडीशनर से ज्यादा हवा निकल सकती है.
दूसरी दिक्कत: अगर एसी जरूरत से ज्यादा कूलिंग करने लगा है तो इसके पीछे का कारण टेंपरेचर सेंसर में खराबी हो सकती है. टेंपरेचर सेंसर AC को कार के अंदर के तापमान का डेटा देता है. गलत डेटा AC को ज्यादा ठंडा हवा देने के लिए उकसा सकता है.
तीसरी दिक्कत: आपका भी एयर कंडीशनर अगर जरूरत से ज्यादा कूलिंग करने लगे तो इसके पीछे का कारण एक्सपेंशन वाल्व में खराबी भी हो सकती है. एक्सपेंशन वाल्व का काम रेफ्रिजरेंट को कंट्रोल करना होता है. अगर एसी में लगा ये पार्ट खराब हो जाए तो ज्यादा ठंडी हवा निकलने का खतरा हो सकता है.
चौथी दिक्कत: एसी में गैस लीक होने के बाद जब फिर से गैस को भरा जाता है, अगर उस वक्त गैस ओवरफिल हो जाए तो भी आपको इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. गैस ओवरफिलिंग से AC की परफॉर्मेंस खराब होती है और साथ ही ओवरफिलिंग की वजह से कड़ाके की ठंडक का भी अहसास हो सकता है.
पांचवी दिक्कत: अगर आपका एसी हद से ज्यादा कूलिंग करने लगा है तो इसके पीछे का कारण खराब सेंसर भी हो सकता है.तापमान और नमी को मापने वाले सेंसर खराब होने से भी एसी ठीक से काम नहीं कर पाता है और जरूरत से ज्यादा कूलिंग करने लगता है.
AC Over Cooling Problem: ऐसे करें ठीक
अगर आपको भी एसी में जरूरत से ज्यादा कूलिंग का अहसास हो रहा है तो ऊपर बताई गई पांच में से कोई भी दिक्कत आपके एसी में हो सकती है. एसी मैकेनिक को बुलाकर एसी चेक कराएं और दिक्कत को दूर कराएं, नहीं तो दिक्कत बढ़ भी सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *