AC Helmet: इस हेलमेट में लगा है एसी, गर्मी को रखेगा दूर और आप रहेंगे ‘कूल-कूल’
हर साल भीषण गर्मी पड़ती है और चिलचिलाती गर्मी में बाइक या फिर स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट पहनने से बालों और चेहरे पर पसीना आने लगता है. कई बार तो पारा 50 को भी पार कर जाता है, ऐसे में बाहर निकलने का मन नहीं करता, लेकिन ज़रा सोचिए कि सड़क पर ट्रैफिक संभालने के लिए तैनात किए पुलिस वालों का क्या हाल होता होगा?
पुलिस वालों को इस परेशानी से बचाने के लिए IIM में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने AC Helmet को तैयार किया था. कुछ समय पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें ट्रैफिक को कंट्रोल करते वक्त Traffic Police के जवान के सिर पर AC Helmet नजर आ रहा था.
आपके भी मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि क्या ये हेलमेट सिर्फ ट्रैफिक पुलिस वालों के लिए है या फिर इस हेलमेट को कोई भी खरीद सकता है? आप अगर चाहें तो घर बैठे इस हेलमेट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं.
AC Helmet Price
एसी जैसी ठंडी-ठंडी हवा देने के लिए इस हेलमेट को डिजाइन किया गया है, एसी वाले इस हेलमेट को अमेजन लाइटनिंग डील में 16 हजार 299 रुपये में बेचा जा रहा है. लाइटवेट और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला ये हेलमेट सेफ्टी और कंफर्ट दोनों का ख्याल रखता है, इसी के साथ इसमें कूलिंग के साथ-साथ हीटिंग एक्सपीरियंस भी मिलता है.
(फोटो क्रेडिट- अमेजन)
इसका मतलब ये हेलमेट गर्मी हो या सर्दी, हर वक्त आपकी मदद के लिए तैयार है. आपकी आंखों की प्रोटेक्शन के लिए इस हेलमेट के आगे वाइजर दिया गया है. ये हेलमेट न सिर्फ आपके सिर को प्रोटेक्ट करेगा.
Air-conditioned helmet for traffic police in Surat. pic.twitter.com/klL6ihVUMj
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) August 23, 2024
इसी के साथ गिरने पर लगने वाले शॉक को भी कम महसूस होने देगा. हेलमेट में दिए एयर कंडीशनिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें हीट सिंक, कोल्ड सिंक, फैन और कूलिंग कॉम्पोनेंट जैसे खास फीचर्स को लगाया गया है.