AC on Rent: रेंट पर आया पुराना AC घर में करा देगा धमाका! इंस्टॉल कराने से पहले चेक कर लें ये चीजें
गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी हवा चाहिए लेकिन फिलहाल नया एसी खरीदने का बजट नहीं है जिस वजह से पुराना AC Rent पर ले रहे हैं? तो आपको बस थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि इन दिनों कई जगहों पर एसी के फटने के मामले सामने आ रहे हैं. पुराना एसी खरीदते वक्त एक छोटी सी लापरवाही भी बड़ा नुकसान करा सकती है और देखते ही देखते में धमाका हो सकता है.
आप भी अगर AC Rent पर लेने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आप लोगों को बताएंगे कि पुराना एसी लेते वक्त आखिर कौन-कौन सी चीजों को ध्यान में रखना चाहिए.
रेफ्रिजरेंट लीक
एसी में धमाके के पीछे का एक बड़ा कारण रेफ्रिजरेंट लीक होना भी है. अब आप लोगों के भी ज़हन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर रेफ्रिजरेंट क्या है? रेफ्रिजरेंट उस गैस को कहा जाता है जो रूम में कूलिंग करने का काम करती है, अगर एसी की सर्विसिंग सही समय पर नहीं हुई तो रेफ्रिजरेंट (उर्फ गैस) लीक होने लगती है और अगर गैस इलेक्ट्रिक स्पार्क के संपर्क में आई तो आग भी लग सकती है.
खराब मेंटेनेंस
पुराना एसी तो हम लोग घर में लगवा लेते हैं, लेकिन क्या पता कि एसी की सही समय पर सर्विसिंग और मेंटेनेंस हो भी रही थी या नहीं. खराब मेंटेनेंस की वजह से एसी में लगे फिल्टर में धूल जमने लगती है जिस वजह कसे फिल्टर पर दवाब पड़ता है और कंप्रेसर भी लोड बढ़ जाता है. यही वजह है कि कंप्रेसर में धमाका होने का खतरा भी बढ़ने लगता है. जिस भी व्यक्ति से आप पुराना एसी रेंट पर ले रहे हैं उनसे ये जरूर लिखवा लें कि लास्ट सर्विस कब हुई थी और अब अगली कब होनी है, समय पर एसी की सर्विसिंग कराते रहें.
पुराना एसी भी वजह
एसी की भी एक लाइफ है, अगर एसी 9 या 10 साल से भी पुराना हो गया है तो ऐसे एसी को रेंट पर लेने से बचें. दुकानदार तो आपको एसी दे देगा, लेकिन ज्यादा पुराना एसी लेने के दो नुकसान हैं, पहला तो ऐसा एसी बिजली की ज्यादा खपत करेगा और दूसरा जितना पुराना एसी होगा उसके पार्ट्स खराब होने का खतरा भी उतना ही ज्यादा होगा जिस वजह से एसी फटने की संभावना ज्यादा होती है.