AC Tips: क्या आप जानते हैं AC Remote का सही इस्तेमाल? नुकसान होने से पहले ही सीख लें

गर्मी से बचने के लिए AC का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, लेकिन क्या आप एसी के साथ आने वाले रिमोट का सही इस्तेमाल करते हैं? बहुत से लोग ऐसे हैं जो हर रोज एसी की ठंडी हवा का मजा तो लेते हैं लेकिन उन्हें AC Remote का सही इस्तेमाल कैसे करना है, इस बात की जानकारी ही नहीं है.
बेशक आप हर रोज एसी का रिमोट चलाते हैं लेकिन फिर भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें एसी के रिमोट में दिए मोड्स का सही इस्तेमाल नहीं पता है. आज हम आपको एसी रिमोट में मिलने वाले कुछ जरूरी फीचर्स का सही इस्तेमाल कैसे करना है, इस बात की जानकारी देंगे.
AC Modes का क्या है सही इस्तेमाल?
एसी रिमोट में कूल मोड क्यों मिलता है, आप जानते हैं? Cool Mode का काम गर्मी में रूम टेंपरेचर को कम करना है. Fan Mode का क्या है काम, इसे समझना भी जरूरी है, इस मोड में एसी बिना कंप्रेसर के रूम में ठंडी हवा फैलाने का काम करता है.
Dry Mode का काम ह्यूमिडिटी को कम करना और बिना ओवर कूलिंग किए लोगों को बढ़िया एक्सपीरियंस देना है. Heat Mode केवल उन मॉडल्स में मिलता है जो लोग Hot And Cold AC मॉडल खरीदते हैं, एसी में दिए इस फीचर का इस्तेमाल आपको ठंड के मौसम में करना चाहिए, इस मोड पर एसी चलाने पर एसी से ठंडी के बजाय गर्म हवा निकलने लगती है. Auto Mode की बात करें तो इस मोड में एसी खुद-ब-खुद टेंपरेचर को रूम के टेंपरेचर के हिसाब से एडजसट करता है.
AC Timer का सही इस्तेमाल
एसी टाइमर बटन को दबाने के बाद लोग अक्सर इस तरह की गलती कर बैठते हैं कि वह टाइमर तो सेट कर देते हैं लेकिन इस बात पर गौर नहीं करते कि सेटिंग ऑन पर है या ऑफ पर.
(फोटो क्रेडिट- सैमसंग)
आप अगर एसी को तय वक्त पर बंद करना चाहते हैं तो एसी रिमोट में टाइमर सेटिंग करते वक्त इस बात पर जरूर ध्यान दें कि आपने ऑफ सेटिंग को सही से चुना है या नहीं?
Clean फीचर का क्या है यूज?
एसी रिमोट में आपने ऑटो क्लीन और सेल्फ क्लीन लिखा देखा होगा, लेकिन बहुत से लोग तो ऐसे हैं जिन्हें इस फंक्शन को यूज ही नहीं पता. रिमोट में दिए इस बटन को दबाने पर एसी खु–खुद एसी की इनडोर यूनिट को क्लीन और ड्राई करने का काम करता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *