AC Tips & Tricks : 24 घंटे AC चलाने के बाद भी नहीं आएगा बिजली बिल ज्यादा, अधिकतर लोगों को नहीं पता इस टिप्स के बारे में

गर्मी बढ़ने के साथ ही एसी की मांग बढ़ जाती है। इस बार भी यही हो रहा है। देश के कई इलाकों में एसी लायक गर्मी हो गई है।

एयर कंडिशनर (Air conditioner demand)  के लंबे इस्तेमाल से बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। ऐसे में एयर कंडिशनर खरीदते वक्त बिजली की खपत के बारे में भी जानना जरूरी है। इसके अलावा और भी कई बातें हैं जिन्हें (Air conditioner tips) अपनाकर आप बिजली की बिल में कमी कर सकते हैं।

तापमान का लेवल

कुछ लोगों का मानना है कि एयर कंडिशनर के तापमान को जितना कम रखेंगे उतनी ही ठंडक मिलेगी। लेकिन ऐसा पूरी तरह से सही नहीं है। जल्दी से जल्दी ठंडा करने के चक्कर में लोग अक्सर एयर कंडिशनर पर ज्यादती (AC tricks) करते नजर आते हैं।

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिऐंसी के अनुसार एयर कंडिशनर का औसत तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होना सबसे सही है। यह तापमान मानव शरीर के लिए भी सही और आरामदेह है।

सिर्फ इतना ही नहीं, शोध के अनुसार एयर कंडिशनर (Best AC tricks) में बढ़ाया जाने वाला हर एक डिग्री (AC temperature)  तापमान तकरीबन 6 प्रतिशत बिजली की बचत भी करता है। ऐसे में बिजली के बिल में कटौती करने के लिए एयर कंडिशनर का औसत तापमान 18 डिग्री सेल्सियस की बजाय 24 डिग्री सेल्सियस रखें।

5-स्टार रेटिंग वाला एयर कंडिशनर

5-स्टार रेटिंग वाला एयर कंडिशनर (benefits of 5 star AC) आपके कमरे को सबसे ज्यादा प्रभावशाली तरीके से ठंडा करता है। तेजी से ठंडक फैलाने के साथ ही 5-स्टार एयर कंडिशनर बिजली की खपत को (kam AC bill) भी कम करता है।

टाईमर के साथ एयर कंडिशनर

अगर आपके एयर कंडिशनर में टाईमर सुविधा मौजूद है तो इसका सही उपयोग बेहद फायदेमंद होगा। टाईमर के साथ एयर कंडिशनर (AC timer tips) को बंद / चालू करने के लिए निर्धारित किया जा सकता है।

यह सुविधा न सिर्फ नींद के दौरान अपने आप एयर कंडिशनर को बंद(AC temperature tips) या चालू करती है बल्कि साथ ही आम उपयोग की तुलना में बिजली की बचत भी करती है। इस सुविधा की आदत लंबे समय तक आपके बिल को कम रखने में मदद करेगी ।

देखभाल है बेहद जरूरी

‘दरवाजा बंद पॉलिसी’ अपनाएं और बिजली की खपत को घटाएं। दरवाजों और खिड़कियों को बंद करें तथा पर्दों से ढंककर रखें। ऐसा करने से रूम की ठंडक भी कम नहीं होगी, कंडिशनर (How to use AC) भी तेजी से और प्रभावशाली ढंग से कमरा ठंडा करेगा तथा एयर कंडिशनर मशीन पर बेवजह का बोझ भी नहीं पड़ेगा।

इससे एयर कंडिशनर कम समय तक चलेगा और बिजली का बिल भी कम आएगा। जिम्मेदारी के साथ एयर कंडिशनर का प्रयोग बेहतर ठंडक देने के साथ ही मशीन को फिट रखेगा और वह लंबे समय तक आपका साथ निभाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *