एग्जाम देने जा रहीं 3 स्कूली छात्राओं पर एसिड अटैक, आरोपी दूसरे राज्य का निकला
(Karnataka) के दक्षिण कन्नड जिले (Dakshina Kannada District) में तीन स्कूली छात्राओं पर एसिड से हमला कर दिया गया. ये हमला उन पर तब हुआ, जब वो PUC (प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन) की परीक्षा देने के लिए स्कूल हॉल की तरफ जा रही थीं.
कर्नाटक में PUC का मतलब 11वीं और 12वीं की परीक्षा होता है. घटना दक्षिण कन्नड जिले के कडबा तालुका की है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, लड़कियां परीक्षा से पहले स्कूल की बालकनी में बैठकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. इसके बाद जब वो परीक्षा हॉल की तरफ बढ़ीं, तो नकाब और टोपी पहने आरोपी ने उन पर एसिड फेंक दिया. इसके बाद वो भागने लगा, जिससे मौक़े पर मौज़ूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान केरल के 23 साल के ‘अबीन’ के रूप में हुई है. अबीन MBA का स्टुडेंट है. कडबा पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़ित लड़कियों की हालत कैसी?
दक्षिण कन्नड जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) सीबी ऋष्यंत ने बताया,
“मुख्य आरोपी अबीन को गिरफ़्तार कर लिया गया है. वो केरल का रहने वाला है. एक लड़की का चेहरा गंभीर रूप से जल गया है, जबकि उसके साथ मौजूद 2 लड़कियों के चेहरे भी हल्के जल गए हैं.”
पुलिस के मुताबिक तीनों छात्राओं का दक्षिण कन्नड जिले के एक सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. हालत बिगड़ने पर उन्हें मंगलुरु शहर भी भेजा जा सकता है. बताया जा रहा है कि पूरी घटना सामने आने के बाद परिवार वालों के साथ दूसरे लोग भी कॉलेज परिसर और अस्पताल के बाहर इकट्ठे हो गए. पूरे इलाके में डर का माहौल है.