विराट कोहली आउट विवाद के बाद डु प्लेसिस पर एक्शन, मैच रेफरी ने सुनाई सजा

ई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली के ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर से अधूरा ही रहता दिखाई दे रहा है. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टीम को मिली हार के बाद उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम हो गई है.

इस मुकाबले में विराट कोहली के आउट दिए जाने पर विवाद हो गया था. टीम को मिली हार से निराश कप्तान फाफ डु प्लेसिस को दोहरा झटका लगा है.

टीम को मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इस मामले में 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.डु प्लेसी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी की एक रन से पराजय में धीमी ओवरगति के दोषी पाये गए थे. आईपीएल ने एक बयान में कहा ,” रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डु प्लेसी पर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना लगाया गया है.”

यह आरसीबी का सत्र का पहला अपराध था. दूसरी ओर कुरेन पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.8 के तहत लेवल एक के अपराध के लिये मैच फीस का आधा जुर्माना लगाया गया. यह अपराध अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के संदर्भ में है. आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया ,” कुरेन ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध किया है. उन्होंने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है. लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *