हेमंत पर ED का एक्शन, चंपई सोरेन की बदली किस्मत, जानिए अब CM बनते ही कितनी मिलेगी सैलरी?
कब किसकी किस्मत बदल जाए कोई कह नहीं सकता. ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें पल में इंसान आसमान की बुलंदियों पर पहुंच जाता है और एक झटके में गिरकर जमीन पर आ जाता है. ये कहावत इस समय झारखंड (Jharkhand) के राजनीतिक गलियारों में सटीक बैठती है. जहां महज हफ्तेभर में एक सीएम को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा और तमाम कयासों के बीच एक नए चेहरे की ताजपोशी मुख्यमंत्री के पद पर कर दी गई. आइए जानते हैं झारखंड के नए सीएम बने चंपई सोरेन की सैलरी (Champai Soren Salary) से लेकर उन्हें मिलने वाले अन्य फायदों के बारे में…
झारखंड CM को मिलती है इतनी सैलरी
झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री को मिलने वाले वेतन (Jharkhand CM Salary) की बात करें तो तमाम भत्तों को जोड़कर उन्हें फिलहाल तक करीब 2.30 लाख रुपये मासिक मिलते थे. इसमें सीएम का मूल वेतन के अलावा अन्य भत्ते भी शामिल होते हैं. हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री की सैलरी में इजाफे का प्रस्ताव भी दिया गया था. जिसमें सिफारिश की गई थी कि सीएम के मूल वेतन को 80,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति माह किया जाना चाहिए.
प्रस्ताव में भत्तों को बढ़ाने की भी सिफारिश की गई थी. इसके तहत हॉस्पिटैलिटी अलाउंस को 60,000 से बढ़ाकर 70,000 रुपये, और क्षेत्रीय भत्ते को 80,000 से बढ़ाकर 95,000 करने की बात कही गई थी. इस हिसाब से देखें तो झारखंड के सीएम की सैलरी करीब पौने तीन लाख रुपये बनती है.