Adani के शेयरों पर आफत जारी, पावर से लेकर सीमेंट तक में हुआ नुकसान

Adani Group News: अमेरिका से जब से गौतम अडानी के लिए बुरी खबर आई है, तभी से अडानी ग्रुप के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. अडानी के शेयरों में ये गिरावट किसी एक सेक्टर की कंपनी में नहीं, बल्कि ग्रुप की ज्यादातर सभी सेक्टर की कंपनियों के शेयर में देखी जा रही है.
आपको बता दें अडानी ग्रुप के शेयर में ये गिरावट आने वाले दिनों में भी देखी जा सकती है. आइए जानते हैं आज अडानी ग्रुप के कौन-कौन से शेयर में गिरावट देखी गई और ये गिरावट कितने प्रतिशत तक रही. इसके साथ ही दुनिया में अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी कितने पायदान खिसक गए.
अडानी के इन शेयर में आई गिरावट
शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) का शेयर 7.05 प्रतिशत लुढ़ककर 899.40 रुपये पर आ गया. अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,149.80 रुपए और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 3.79 प्रतिशत गिरावट के साथ 601.15 रुपए पर आ गया.
अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर में 3.50 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 3.23 प्रतिशत , अदाणी विल्मर में 2.44 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 2.30 प्रतिशत, अदाणी पावर में 2.04 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज में 1.91 प्रतिशत, एसीसी में 1.37 प्रतिशत और एनडीटीवी में 0.09 प्रतिशत में गिरावट आई. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 80,004.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 24,194.50 अंक पर बंद हुआ.
अरबपतियों की लिस्ट में खिसके गौतम अडानी
अमेरिकी आरोप और शेयर मार्केट में लगातार गिरावट का असर गौतम अडानी की वेल्थ पर भी पड़ा है. अगर दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट की बात करें तो पहले गौतम अडानी 18वें नंबर पर थे, लेकिन शेयर मार्केट में गिरावट की वजह से गौतम अडानी अब 21वें नंबर पर आ गए हैं. आपको बता दें फिलहाल 18वें नंबर पर मैक्सिको के अरबपति कार्लोस स्लिम हेलू हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *