Adani Group: गौतम अदाणी का दावोस में बजा डंका, तेलंगाना सरकार के साथ साइन किया 12,400 करोड़ रुपये का एमओयू

गौतम अदाणी (Gautam Adani) के साल 2024 बेहद शुभ साबित हो रहा है. हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के साथ कंपनी के नेटवर्थ में लगातार बड़ा इजाफा हो रहा है.

इसके साथ ही, अब अदाणी ने कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना में बड़ा निवेश करने के लिए दावोस में आयोजित हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोर्म की बैठक में बड़ा समझौता किया है. अदाणी समूह और तेलंगाना सरकार ने बुधवार को राज्य में 12,400 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए चार समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किया है. अदाणी समूह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF)-2024 में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की उपस्थिति में इन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. एमओयू के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अगले पांच से सात साल में 100 मेगावाट के डेटा सेंटर में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी. यह डेटा सेंटर नवीकरणीय ऊर्जा द्वारा संचालित होगा.

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

अदाणी एंटरप्राइजेज ने इस परियोजना के लिए वैश्विक स्तर पर सक्षम आपूर्तिकर्ताओं का आधार बनाने के लिए स्थानीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) और स्टार्टअप के साथ काम करेगी. बयान में कहा गया है कि इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 600 लोगों को रोजगार मिलेगा. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) भी दो पंप भंडारण परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी. ये कोयाबेस्टगुडेम में 850 मेगावाट और नाचराम में 500 मेगावाट की परियोजनाएं होंगी.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *