अध्ययन सुमन ने सिनेमा के बागान में फिर महकाए फूल, इस रूप सुंदरी के साथ बनाई 90 की लव स्टोरी
अरसे बाद अभिनेता अध्ययन सुमन के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। जी हां, अध्ययन सुमन फिर से कैमरे के सामने हैं और सिर्फ सामने ही नहीं, बल्कि अपनी नई फिल्म की अधिकतर शूटिंग भी पूरी कर चुके हैं।
फिल्म में उनकी हीरोइन हैं, मिस यूनिवर्स दिवा 2022 का ताज पहन चुकीं दिविता राय। दोनों ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ 90 एरा’ की शूटिंग का बड़ा शेड्यूल पूरा किया है।
हिंदी फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ 90 एरा’ नब्बे के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम कहानी है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तराखंड और मनाली में हुई है और अभी कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में होनी बाकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे अमित कसारिया कहते हैं, ‘यह एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को 90 के दशक की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्मों की याद दिला देगी। मैं 90 के दशक का बच्चा हूं। मैंने, फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्में देखीं। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो वास्तव में प्रेम कहानियों को पसंद करता हूं । मैं एक रोमांटिक फिल्म बनाना चाहता था।’