अपना लें ये गरेलू नुस्खे, मेहंदी का रंग नहीं पड़ेगा फीका

लड़कियों के लिए मेहंदी का सुंदर डिजाइन जितना जरूरी होता है उतना ही जरूरी होता है मेहंदी का गाढ़ा रंग. सर्दियों में अक्सर मेहंदी जल्दी सूखती नहीं है जिस वजह से इसका रंग निखर के नहीं आ पाता है. यहां बताएं गए टिप्स से आप अपनी मेहंदी का रंग गाढ़ा कर सकती हैं.

आप चाहे कितनी भी मॉडर्न क्यों न हो जाएं मेहंदी लगाने का शौक और उसका गहरा रंग सबको पसंद होता है. किसी भी त्योहार से पहले महिलाएं उसकी तैयारी में जुट जाती हैं. जिसमें हाथों में मेहंदी लगाना भी शामिल है.मेहंदी लगाने के बाद अगर पूरी रात इसे लगाकर छोड़ दें तो रंग गहरा आता है लेकिन कई बार हमारे पास इतना समय नहीं होता कि हम अपनी मेहंदी को पूरी तरह सुखा पाएं. इस स्थिति में आप यहां बताए गए टिप्स से अपनी मेहंदी का रंग गहरा कर सकती हैं.

कई बार मेहंदी लगाते वक्त हम कुछ गलतियां कर देते हैं जिस वजह से भी कई बार मेहंदी का रंग गहरा नहीं होता है. मेहंदी को उतार देने के बाद तो आप कुछ तरीके आजमाते ही हैं जिससे रंग गहरा हो लेकिन मेहंदी घोलते वक्त भी आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है.

मेहंदी घोलते वक्त न करें ये गलतियां

मेहंदी को घोलने के बाद कम से कम 6 घंटे तक इसे रेस्ट करने दें. इशके बाद ही इसे अपने हातों पर लगाएं. हाथों पर मेहंदी लगाने से पहले हाथ को अच्छे से धो लें. मेहंदी लगाने से पहले हाथ पर नीलगिरी का तेल जरूर लगाएं. किसी और तेल से हाथों पर मेहंदी टिकेगी नहीं और रंग भी निखर के नहीं आ पाएगा.

मेहंदी का रंग गाढ़ा लाने के लिए करें ये उपाय

1.अगर आपके पास समय की कमी है तो आप मेहंदी को दो घंटे के बाद हटा सकती हैं. लेकिन इसके बाद भी गहरा रंग पाने के लिए कुछ उपाय करना जरूरी है. मेहंदी उतारने के बाद आप हाथों पर एसेंशियल ऑयल जरूर लगाएं. इसके बाद कम से कम एक घंटे तक हाथों में पानी न लगने दें.

2.लोहे के तवे पर आप लौंग डालकर उसकी भाप से भी हाथ सेंक सकते हैं. जिससे आपके मेहंदी का रंग गाढ़ा हो जाएगा. मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए ये सबसे बेहतर उपाय माना जाता है.

3.आप सरसो के तेल में चुटकी भर चूना मिक्स करके भी हाथों पर लगा सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे चूना की मात्रा ज्यादा न हो नहीं तो आपके हाथों में दरार आ सकती है.

4.सर्दी खांसी आने पर आप जिस बाम का इस्तेमाल करते हैं उससे भी आप मेहंदी का रंग गाढ़ा कर सकते हैं. इसके लिए आप मेहंदी छुड़ाने के बाद हाथों पर अच्छे से बाम घिस लें और कुछ देर बाद हटा दें.

5.नींबू शक्कर को मेहंदी की रंग गाढ़ा करने के लिए सबसे बेहतर उपाय माना जाता है. इसके लिए आप नींबू और शक्कर की चाशनी का घोल तैयार करें और जब आपकी मेहंदी सूखकर झड़ने लगे तो कॉटन की मदद से इसे हाथों पर लगा लें. जब मेहंदी पूरे तरीके से उतर जाए तो हाथों पर सरसों का तेल लगा लें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *