सोशल मीडिया पर दिखा विज्ञापन, किया कॉल और धड़ाधड़ उड़े 27 लाख, साइबर फ्रॉड से ऐसे रहें सेफ
साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें स्कैमर्स बड़ी ही चालाकी से विक्टिम के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही लेटेस्ट केस के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस केस में महिला को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट दिखा और आखिर में वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई.
पुलिस इस मामले को दर्ज कर चुकी है. यह मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हुआ है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. आइए इस केस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung Galaxy A14 5G का नया वेरिएंट लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी, इतने रुपये है कीमत
सोशल मीडिया से शुरू हुआ साइबर फ्रॉड
दरअसल, विक्टिम को एक दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक विज्ञापन नजर आया. इस विज्ञापन में उसे बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट का प्लान बताया. इस विज्ञापन में एक मोबाइल नंबर भी दिया था, जिसपर महिला ने कॉल किया.
26.88 लाख इनवेस्ट कर दिए
इसके बाद कॉलर ने कुछ इंस्ट्रक्शन दीं. इसके बाद महिला ने एक साल में 26.88 लाख रुपये इनवेस्टमेंट कर दिए. इस दौरान महिला को एक लिंक प्रोवाइड कराया था, जहां से महिला अपने इनवेस्टमेंट किए गए रुपये और रिटर्न को चेक कर सकती थीं. इसमें रुपये निकालने का भी ऑप्शन दिया था.