AFG vs UGA: अफगानिस्तान ने युगांडा को 58 रन पर किया ढेर, T20 वर्ल्ड कप में दर्ज की हाहाकारी जीत

T20 वर्ल्ड कप का आगाज कैसा हो, अगर ये देखना हो तो आप अफगानिस्तान और युगांडा के बीच खेले मैच का नतीजा देख सकते हैं. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने अपना पहला T20 वर्ल्ड कप खेलने उतरे युगांडा की टीम को सिर्फ 58 रन पर ऑलआउट कर दिया. नतीजा ये हुआ कि अफगान टीम ने हाहाकारी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. एक ऐसे टूर्नामेंट में जहां रन रेट भी मायने रखने वाला है, उसमें इतनी बड़ी जीत आफगानिस्तान को फायदा पहुंचाने का काम कर सकती है.
मुकाबले में टॉस जीतकर युगांडा ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी पर उतारा था. उसका ये फैसला पहले 14 ओवर तक उलटा पड़ता दिखा क्योंकि अफगानिस्तान की ओपनिंग जोड़ी ने स्कोर बोर्ड ने 154 रन जोड़ दिए थे. अफगानिस्तान की टीम इस वक्त तक 200 रन के पार जाती दिख रही थी. लेकिन फिर युगांडा के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए मैच में शिकंजा कसा और आखिर के 6 ओवरों में अफगानिस्तान को एक भी बाउंड्री नहीं जमाने दिया. अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन ही बना सकी. उसकी ओर से इब्राहिम जादरान ने 46 गेंदों पर 70 रन और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 45 गेंदों पर 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
युगांडा की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल
अब युगांडा की टीम के सामने 184 रन का लक्ष्य था, जो उसकी क्षमता को देखते हुए अफगानिस्तान के सामने पहले से ही ज्यादा लग रहा था. और, जब मैदान पर वो इस टोटल का पीछा करने उतरी, तो हुआ भी वही जिसका डर था. युगांडा की टीम अफगान गेंदबाजों के आगे ना तो पूरे 20 ओवर खेल सकी और ना ही 100 रन के भी स्कोर के आस-पास फटक सकी. 50 रन का भी फासला इस टीम ने पार किया तो बड़ी मुश्किल के साथ.
58 रन पर युगांडा ऑलआउट, फारूखी ने चटकाए 5 विकेट
युगांडा की पूरी टीम सिर्फ 58 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह अफगानिस्तान ने 125 रन के बड़े अंतर से ये T20 मुकाबला जीत लिया. अफगानिस्तान की इस जीत में गेंद से कोहराम मचाने में बड़ा योगदान तेज गेंदबाज फजलहक फारूखी का रहा, जिन्होंने 4 ओवर में 9 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. इस तरह वो T20 वर्ल्ड कप 2024 में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए. वहीं T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 5 विकेट लेने वाले मुजीब के बाद वो दूसरे अफगानी हैं. फजलहक फारूखी को गेंद से उनके कमाल के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *