AFG vs UGA: अफगानिस्तान ये ‘शतक’ हमेशा याद रखेगा, इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने T20 वर्ल्ड कप में किया कमाल
युगांडा के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने कमाल कर दिया है. अफगानिस्तान ने ऐसा इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की बल्लेबाजी की बदौलत किया. उनके बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर किया. अफगानिस्तान के इन दोनों ओपनर ने मिलकर पहले विकेट लिए स्कोर बोर्ड में 154 रन जोड़े. इस सेंचुरी पार्टनरशिप के दम पर अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. ये T20 वर्ल्ड कप 2024 में हुई पहली शतकीय साझेदारी रही.
युगांडा के खिलाफ की सेंचुरी पार्टनरशिप में इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज, दोनों ने अर्धशतक बनाया. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 28 गेंदों पर T20 वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. गुरबाज की पूरी पारी 76 रन की रही, ये रन उन्होंने 45 गेंदों पर बनाए, जिसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. गुरबाज के अलावा इब्राहिम जादरान ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 46 गेंदों पर 70 रन बनाए.
गुरबाज और इब्राहिम का ‘शतक’ बड़ा खास है!
गुरबाज और इब्राहिम ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से अफगानिस्तान को तेज शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने अलग-अलग तो शतक नहीं लगाया पर साथ में जो शतकीय साझेदारी की, उसे अफगानिस्तान हमेशा याद रखेगा. ये T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए अफगानिस्तान के लिए हुई पहली शतकीय साझेदारी रही. वहीं T20 इंटरनेशनल में भी सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब अफगानिस्तान ने 100 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप की है.
ऐसे टूटी पार्टनरशिप, युगांडा के कप्तान ने लिया पहला विकेट
इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज के जोड़े 154 रन T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हुई चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है. वहीं अफगानिस्तान के लिए ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप तो है ही. इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की ये ओपनिंग जोड़ी तब टूटी, जब युगांडा के कप्तान मसाबा ने T20 वर्ल्ड कप में अपना पहला विकेट लिया. उन्होंने इब्राहिम जादरान को चलता कर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद अगले ही ओवर की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज भी आउट हो गए.
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
युगांडा के सामने अफगानिस्तान अंतिम 6 ओवर में बाउंड्री को तरसा
अफगानिस्तान के ओपनर्स के डगआउट लौटने का नतीजा ये हुआ कि 15.1 ओवर में जो टीम 156 रन बना चुकी थी वो 20 ओवर के बाद 183 रन से आगे नहीं बढ़ सकी. युगांडा के गेंदबाजों ने इब्राहिम और गुरबाज को आउट करने के बाद मैच में ऐसा शिकंजा कसा कि आखिर के 6 ओवर में अफगानिस्तान को एक भी बाउंड्री नहीं मारने दिया.