आंसुओं में डूबी अफ्रीकी टीम को गले लगाकर ढांढस बंधाते दिखे कप्तान उदय सहारन, ये तस्वीरें दिल जीत लेंगी
साउथ अफ्रीका टीम को अपने घरेलू मैदान पर अंडर-19 विश्व कप जीतने की उम्मीद थी, लेकिन उसे भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 2 विकेट की हार के बाद अफ्रीकी क्रिकेटर पूरी तरह से टूट गए। अधिकतर खिलाड़ी रोते दिखे तो भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन खुद उन्हें ढांढस बंधाते नजर आए। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं और हर कोई कप्तान की तारीफ कर रहा है।
विपक्षी टीम के कप्तान जेम्स को गले लगाकर कंसोल करने की कोशिश करते उदय सहारन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हर कोई उनकी खेल भावना की तारीफ कर रहा है।साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ जब 244 रन बनाए तो उसे जीत की उम्मीद थी। शुरुआत 4 विकेट जब 32 रनों पर गिर गए तो लगा भारत हार भी जाएगा, लेकिन कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने कमाल की बैटिंग करते हुए पासा पलट दिया ।
जूनियर वर्ल्ड कप में अफ्रीका का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। फील्डिंग, बैटिंग और गेंदबाजी में उनका कोई जोड़ नहीं था, लेकिन भारत ने करिश्मा करते हुए फाइनल में जग बनाई। मैच में भारत का विनिंग रन बनते ही रोने लगे थे अफ्रीकी क्रिकेटर।सहरान ने मैच के बाद कहा, ‘फाइनल में पहुंचना बहुत अच्छा अहसास है। हमें करीबी मुकाबले का अनुभव मिला और फाइनल में यह अच्छा रहेगा। हम ड्रेसिंग रूम में मनोबल को बिल्कुल भी कम नहीं होने देते- हमारा माहौल और कोच शानदार हैं।’ मैन ऑफ द मैच चुने गए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वे किसी भी समय दबाव में नहीं थे।