ऐश्वर्या-जया के बाद आलिया भट्ट-नीतू कपूर में दिखी अनबन, सास-बहू के बीच फंसते दिखे रणबीर
बॉलीवुड के लिए साल 2023 काफी ज्यादा शानदार रहा। इस साल कई ऐसी हिट फिल्मे लोगों के बीच आई जिसे देखकर उनका फुल एंटरटेनमेंट हुआ। इस लिस्ट में एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का नाम भी शामिल रहा। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। हाल ही में फिल्म एनिमल की सक्सेस पार्टी रखी गई। फिल्म से जुड़े सभी स्टार्स इसमें शामिल होते हुए दिखाई दिए। इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। आलिया भट्ट और उनकी सासू मां नीतू कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके बीच खटपट सी देखने को मिली है।
दरअसल एक्ट्रेस आलिया भट्ट ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनकर एनिमल फिल्म की सक्सेस पार्टी में पहुंची थी। वहीं, एक्ट्रेस नीतू कपूर व्हाइट और ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आईं। जो वीडियो दोनों सास और बहू का वायरल हो रहा है उसमें दोनों के बीच खटपट साफ देखने को मिल रही है। वीडियो की शुरुआत से लेकर अंत तक नीतू और आलिया एक-दूसरे के साथ तस्वीरे बिल्कुल भी क्लिक करवाते हुए दिखाई नहीं दिए। यहां तक की उन्होंने आपस में नजरे भी नहीं मिलाई। यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ वीडियो।
सास और बहू के बर्ताव को देख यूजर्स हुए शॉक
नीतू कपूर और आलिया भट्ट के बीच की इस अनबन को देखकर यूजर्स काफी ज्यादा हैरान होते दिखे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सास और बूह के बीच कुछ भी ठीक चलता नजर नहीं आ रहा है। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- नीतू ने आलिया की तरफ बिल्कुल भी नहीं देखा। वहीं, कुछ यूजर्स ये लिखते हुए भी नजर आए कि आलिया भट्ट अपने पिता महेश भट्ट की वजह से अजीब से महसूस कर रही है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलिया भट्ट और नीतू कपूर के बीच हमेशा से ही अच्छी बॉन्डिंग ऐसे में इस तरह की वीडियो आना फैंस के लिए हैरानी वाली चीज है।