गाय को उसके नाम से बुलाने पर नाबालिग को वैन में बैठाकर इतना पीटा कि वो खड़ा भी नहीं हो पा रहा

घर में पालतू जानवरों का नाम रखने से पहले क्या सोचते हैं? कुछ भी नहीं! जो नाम हमें पसंद आता है, बस वही रख देते हैं. लेकिन हम ये कैसे तय करते हैं कि ये इंसान का नाम है और ये जानवर का?

उत्तर प्रदेश में भी एक परिवार ने अपनी गाय का नाम कल्लो रखा. क्योंकि वो नाम उन्हें पसंद था. लेकिन अपनी गाय को नाम से बुलाने की वजह से एक 14 साल के बच्चे की इतनी पिटाई की गई कि उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था.

आजतक से जुड़े रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी इलाके में हुई है. यहां रतनपुर कॉलोनी के पास अनुपमा मिश्रा के घर में कल्लो नाम की गाय है. 1 फरवरी को उनकी गाय घर से कहीं चली गई. उन्होंने कुछ देर तक ढूंढा. लेकिन बाद में अपने बेटे आर्यन को कहा कि वो आसपास के इलाके में कल्लो को खोजे. आर्यन मां के कहे मुताबिक कल्लो को ढूंढने बाहर निकल गया. गली-मोहल्ले में कल्लो-कल्लो पुकारने लगा.

रिपोर्ट के मुताबिक़ आर्यन जब अघोरी आश्रम के पास पहुंचा, तो आसपास के लोग उसके पास आए और कहा कि वो कल्लो-कल्लो का नाम जोर से ना बोले. लेकिन आर्यन अपना काम करता रहा. बाद में वो लोग इतने नाराज़ हो गए कि उन्होंने आर्यन को एक वैन में बंद किया. उसके साथ मारपीट की और बाद में उसे पनकी मंदिर के बाहर छोड़ दिया. और खुद वहां से फ़रार हो गए. कुछ समय बाद आर्यन की मां और मामा उसे ढूंढने निकले और पुलिस स्टेशन में आरोपियों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई.

18 लीटर दूध देने वाली भैंस ऑनलाइन ऑर्डर की, और फिर… खेला हो गया

इस घटना की पुष्टि करते हुए एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने कहा कि आर्यन को कुछ लोग जबरदस्ती वैन में बैठाकर लेकर गए और उसके साथ मारपीट की. प्रथम जांच में पता चला है कि गाय के नाम पर लोगों ने आर्यन के साथ मारपीट की है. वहां मौजूद लोगों में से किसी का नाम कल्लो था. इसलिए ये घटना हुई. आगे उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज चेक की जा रही है. उसी के आधार पर गिरफ़्तारी की जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *