कोच के बाद अब टीम इंडिया का होगा ऐलान, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 4 टीमों का हो सकता है सेलेक्शन
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा करीब है, जिसके लिए एक, दो नहीं पूरी 4 टीमों का ऐलान आज हो सकता है. इन चार टीमों में T20, वनडे और टेस्ट सीरीज की तो भारतीय टीम होगी ही. इसके अलावा इंडिया ए टीम का भी चयन किया जा सकता है. बता दें कि 10 दिसंबर से शुरू होने वाले दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 इंटरनेशनल, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसी के बीच इंडिया ए टीम भी अपने मुकाबले खेलती दिखेगी, जो कि मुख्य रूप से टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिहाज से अहम रहेगी. इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों के चुने जाने के ज्यादा आसार भी हैं, जो टेस्ट सीरीज खेलने वाले होंगे ।
रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन को लेकर भारतीय सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग 30 नवंबर यानी गुरुवार को नई दिल्ली में हो सकती है. खबर है कि अजीत अगरकर की कमान वाली सेलेक्शन कमिटी का मुख्य जोर साउथ अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज के मजबूत टीम चुनने पर रहने वाला है.
रोहित शर्मा को लेकर सस्पेंस, क्या खेलेंगे व्हाइट बॉल सीरीज?
हेड कोच के नाम पर मुहर लगने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे के लिए होने जा रहे टीम सेलेक्शन में रोहित शर्मा को लेकर भी सस्पेंस हटेगा. सवाल ये है कि क्या रोहित टी20 और वनडे सीरीज में खेलेंगे? या वो भी विराट कोहली की तरह BCCI को बताते हुए व्हाइट बॉल सीरीज से ब्रेक ले लेंगे. वैसे खबर ये भी आ रही है कि BCCI चाहता है कि रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका में T20 सीरीज खेलें. इसके लिए वो रोहित को मनाने का भी प्रयास कर रहा है. बहरहाल, अब नतीजा क्या रहता है उसका पता तो टीम सेलेक्शन के बाद चलना ही है.
T20I या वनडे में किसकी लगेगी लॉटरी?
देखना ये भी दिलचस्प रहेगा की T20 इंटरनेशनल और वनडे सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है. क्या वो खिलाड़ी अपनी जगह बना पाने में कामयाब होंगे, जो अभी खेली जा रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में अच्छा कर रहे हैं. ऐसे खिलाड़ियों में ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल जैसे नाम हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए मजबूत टीम चुनने पर जोर क्यों रहेगा?
वैसे खबरों के मुताबिक, भारतीय टीम मैैनेजमेंट का सारा जोर टेस्ट सीरीज के लिए मजबूत टीम चुनने पर रहने वाला है. इसकी दो वजहें हैं. पहली ये कि भारत ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीती है. और दूसरी ये कि ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह दुरुस्त करने के लिहाज से भी अहम है.
जहां तक इंडिया ए टीम का सवाल है तो उसमें अजिंक्य रहाणे, अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ियों के चुने जाने की चर्चा है. ये चूंकि टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों के अभ्यास मैच की तरह होगा तो इसमें टेस्ट टीम के कुछ चुनिंदा नाम भी खेलते दिख सकते हैं. बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 45 भारतीय खिलाड़ियों का वीजा तैयार कराया है.