लोकसभा चुनाव लड़ने से पीछे हट रहे कांग्रेसी नेता, सबकी चाहत राज्यसभा
लोकसभा चुनाव से पहले होने वाला राज्यसभा का चुनाव कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है, राहुल के करीबी नेताओं की नजर लोकसभा चुनाव लड़ने की बजाय राज्यसभा के जरिए संसद पहुंचने पर है. कई बड़े नेता लोकसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं. ऐसे में 2014 की तरह ही 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी आलाकमान मुश्किलों से जूझ रहा है.
एकतरफ जहां गांधी परिवार से राहुल, प्रियंका और सोनिया तीनों लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में हैं, हालांकि राहुल का मानना है कि, तीनों के लड़ने से संदेश ठीक नहीं जाएगा. वहीं राहुल के करीबी दिग्गज नेताओं का एक बड़ा तबका या तो राज्यसभा में है या जाना चाहता है. कुछ दिग्गज तो ऐसे हैं जो राज्यसभा नहीं मिलने की सूरत में भी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
राज्यसभा के सदस्य वे नेता जो कांग्रेस के में अहम पदों पर हैं
मल्लिकार्जुन खरगे- कांग्रेस अध्यक्ष, केसी वेणुगोपाल- संगठन महासचिव, जयराम रमेश- महासचिव, संचार विभाग प्रभारी, रणदीप सुरजेवाला- महासचिव, प्रभारी कर्नाटक, प्रमोद तिवारी- उपनेता राज्यसभा, दिग्विजय सिंह- वरिष्ठ नेता, पी चिदम्बरम- पूर्व वित्त मंत्री, इसके अलावा इस बार कोषाध्यक्ष अजय माकन का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. यानी वो अपनी परम्परागत नई दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते. पिछली बार भोपाल में प्रज्ञा ठाकुर से हारने वाले दिग्विजय सिंह कह चुके हैं कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि राज्यसभा सांसद हैं. वैसे ही कमलनाथ अपनी परंपरागत छिंदवाड़ा सीट से बेटे नकुलनाथ को लड़ाना चाहते हैं, वो खुद के लिए सोनिया से मिलकर राज्यसभा की मांग कर चुके हैं. वहीं राहुल के करीबी पार्टी महासचिव जितेंद्र सिंह, मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा, दक्षिण भारत की फिल्म स्टार विजया शांति, कन्हैया कुमार सरीखे नेता भी राज्यसभा की सीट पर टकटकी लगाए हैं