नौकरानी के खाना खिलाने के बाद दिन भर सोती रहती थी मालकिन, जब बिजनेसमैन ने लगवाया कैमरा तो हरकत देख होश गए उड़
आगरा में ताजगंज की नालंदा टाउन कालोनी में रहने कारोबारी परिवार के खाने में नौकरानी नशीली दवा मिला रही थी।
मालकिन बच्चों के साथ दिन भर साेती रहती। पहले तो उन्हें लगा कि मौसम के कारण यह हो रहा है, लेकिन लंबे समय तक यह सिलसिला जारी रहा तो परिवार को शक हुआ।
उसने चुपचाप सीसीटीवी लगवाए तो नौकरानी की हरकत देख होश उड़ गए।
पुलिस को दी तहरीर
नालंदा टाउन के बलजीत भाटिया का ग्राफिक्स का काम है। बलजीज उनकी पत्नी कमलजीत कौर ने पुलिस को बताया वर्ष 2017 में एक काम करने वाली के बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसकी आर्थिक की थी। नवंबर 2023 में वह आर्थिक तंगी का हवाला देकर उनके यहां काम मांगने आई। उन्होंने ढाई हजार रुपये महीने पर उसे रख लिया। मकान की मरम्मत के चलते सीसीटीवी हट गए थे। इसी दौरान उनकी रसोई से काफी सामान गायब होने लगा।
खत्म होने लगाया महीनेभर का राशन
महीने का राशन 20 दिन में खत्म होने लगा। नौकरानी पर शक हुआ तो चुपचाप सीसीटीवी लगवाए। इसमें देखा कि नौकरानी चोरी कर रही है। वह अपने कपड़ों से कुछ निकालकर खाने में मिला रही है। उस दिन शक पुख्ता हो गया कि दिन भर नींद आने के पीछे नौकरानी द्वारा खाने में मिलाई जा रही दवा है। नौकरानी फर्श से उठाकर मिट्टी तक उनके खाने में मिला देती थी। वह बच्चे को बैग लेकर घर पर बुलाती थी। उसमें सामान भरकर भेज देती थी।