राम मंदिर के बाद अयोध्या में बनेंगे और कितने मंदिर? राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष ने बताया
राम मंदिर का अभी भूतल ही पूरा हुआ है. दो मंज़िलें और बनेंगी और यही नहीं परिसर और उसके बाहर कुल 13 नए मंदिरों का निर्माण होगा. आगे की क्या योजनाएं हैं इस बारे में एनडीटीवी ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि (Swami Govind Dev Giri) और ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र (Nripendra Mishra) से बात की.
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने बताया कि 13 नए भव्य मंदिरों का निर्माण होगा. इनमें से 6 मंदिर रामजन्मभूमि परिसर में बनेंगे. 7 नए मंदिर परिसर के बाहर बनेंगे. राम मंदिर के पास हनुमान मंदिर बनेगा. सीता रसोई में अन्नपूर्णा माता मंदिर बनेगा.
स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि अभी कई काम बचे हैं. इसी मंदिर के दूसरे तल का निर्माण होना है. शिखर का काम भी पूरा होना है. जो मूर्तियां लग चुकी हैं उनमें भी कुछ काम बचे हुए हैं. इसके साथ ही इस परकोटे में हमें 6 और मंदिरों का निर्माण करना है. इसके अलावा भी 7 और मंदिरों का निर्माण हम करने जा रहे हैं. ये 7 मंदिर परिसर के बाहर बनेंगे. स्वामी गोविंद देव गिरि ने बताया कि मंदिर के पूरे निर्माण में 1,400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अब तक 1100 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. राम मंदिर ट्रस्ट के पास 3,000 करोड़ हैं. हमलोगों ने जितना सोचा था उसका तीन गुणा पैसा लोगों ने हमें दिया.
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्रमिश्र ने कहा कि रामलला जिस जगह विराजमान थे वो पूरा हो गया था इस कारण प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रथम तल पर राजा राम रहेंगे. रामलला मंदिर में पहुंच गए हैं राजा राम दिसंबर 2024 से तक पहुंच जाएंगे. पूरा मंदिर और शिखर भी तब तक पूरा हो जाएगा. हमनें एक साल का कार्य शुरू कर दिया है.