सलीम लाला का पता पढ़कर डिलीवरी बॉय का घूम गया सिर, वायरल हुआ पोस्ट
आज आपको हर चीज घर बैठे होम डिलीवरी से मिल जाती है. आज के जमाने में सबकुछ इतना आसान हो गया है, कि आपको किसी भी चीज के लिए मेहनत ही नहीं करनी है. घर बैठे सबकुछ आपके हाथों में रख दिया जाता है. आपको बस एक क्लिक करना है और आप जो भी चाहे वो मंगा सकते हैं. आपके पास स्मार्टफोन है, तो आपके फोन में ही बैंक का काम, दुकान से समान मंगाना, घर बैठे खाना मंगाना और अब तो लोग राशन का सामान भी ऑनलाइन ही मंगा रहे हैं. यानी अब आपको हर सुविधा आपके घर तक लाकर दी जा रही है. आपको कुछ करना ही नहीं है बस अपने फोन से ऑर्डर करते जाना है. लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने घर का पता बिल्कुल सही और सटीक दें. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो सामान पहुंचाने वाला बंदा रास्ते में भटक भी सकता है, और आपका ऑर्डर कैंसिल भी हो सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये पता
लेकिन कई बार कुछ लोग ऐसा एड्रेस दे देते हैं कि उस एड्रेस का पता गूगल मैप पर भी नहीं होता. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल है. दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले एक जनाब ने अपने घर का ऐसा पता दिया जिसे पढ़कर डिलीवरी बॉय चक्कर खाकर गिर जाएगा. जनाब का दिया गया पता सोशल मीडिया पर चर्चा में है. वायरल हो रहे समान के पैकेट पर जो पता है वह ये है- “2-24/Z1, पाशा भाई की दुकान आके पूछ लो, सलीम लाला किधर रहते, सीधा घर तक लाके छोड़ते, चारमीनार, हैदराबाद.” है न हैरान कर देने वाला मामला. आपने शायद ही कभी किसी को ऐसा एड्रेस देते हुए देखा होगा.
लोगों ने पोस्ट पर जमकर लिए मजे
बता दें, कि ये पोस्ट पुराना है लेकिन एक बार फिर से यह फेसबुक पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान खूब अपनी तरफ खींचा है. फिलहाल इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 40 हजार लोगों ने लाइक किया है. इस पोस्ट को देखने के बाद लोग पता देने वाले शख्स का जमकर मजे ले रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसा एड्रेस अपने जीवन में नहीं देखा था. कुछ लोगों ने कहा कि ऐसा एड्रेस वह भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सिर्फ एक हैदराबादी ही दे सकता है.