Shoaib Malik की तीसरी शादी के बाद सानिया के परिवार का आया बयान, कहा-‘कुछ महीने पहले ही…’
शोएब मलिक की तीसरी शादी के ऐलान के बाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की परिवार की तरफ से रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें पुष्टि की गई है कि उनका और पाकिस्तान क्रिकेट स्टार शोएब मलिक का “कुछ महीनों” पहले ही तलाक हो गया है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग शोएब मलिक की तीसरी शादी करने के ठीक एक दिन बाद सानिया मिर्जा के पिता ने “प्राइवेसी” का अनुरोध करते हुए बयान जारी किया और सोशल मीडिया पर फैंस से अटकलों से दूर रहने का आग्रह किया।
इमरान मिर्जा द्वारा पोस्ट किए गए स्टेटमेंट लिखा है- ‘सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है। हालांकि, आज उन्हें यह बताने की जरूरत आ गई है कि शोएब और उनका तलाक हुए कुछ महीने हो गए हैं। वह शोएब को उनकी नई जर्नी के लिए शुभकामनाएं देती हैं! उनके जीवन के इस संवेदनशील दौर में, हम सभी फैंस और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलों में शामिल होने से बचें और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।’
आपको बता दें, शनिवार को, शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर जावेद के साथ अपनी शादी की घोषणा की थी और उन्होंने अपने वेडिंग फंक्शन की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन फोटोज में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला। ‘प्यारे अफजल’ फेम एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने निकाह की तस्वीरें भी साझा कीं और बाद में अपना बायो सना जावेद से बदलकर सना शोएब मलिक कर लिया, जिससे उनकी शादी की पुष्टि हो गई।