थोड़ी राहत के बाद एमपी में फिर खराब होगा मौसम, कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार
मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों राहत मिलने के बाद प्रदेश में सर्दी एक बार फिर दस्तक दे सकती है. आगे आने वाले दो से तीन दिन अच्छी ठंड पड़ सकती है.वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और जेट स्ट्रीम की वजह से हवाएं अपना रुख बार-बार बदल रही हैं. बादल भी ऊंचाई पर बने हुए हैं. इस वजह से फिलहाल दिन और रात का तापमान बढ़ रहा है. विभाग का कहना है कि लगातार मौसम बदलने से ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया और अशोकनगर में बूंदाबांदी हो सकती है.
30 जनवरी को पचमढ़ी में पारा 7.8 डिग्री, राजगढ़ में 9.0 डिग्री, खजुराहो में 8.8 डिग्री और नौगांव में 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भोपाल में रात का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच सागर और ग्वालियर संभाग में कोहरा छाया रहा. इन संभागों में मौसम लगातार बदलता दिखाई देगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हवाएं उत्तर की तरफ चलेंगी. इस वजह से रात के तापमान में अंतर आ सकता है. कई जगहों पर अलग-अलग सिस्टम एक्टिव हैं. ये ऊंचाई पर हवाओं को रुख बार-बार मोड़ रहे हैं. फिलहाल हवा ऊँचाई और निचले स्तर पर पूर्व की ओर चल रही है. मध्यम और ऊंचाई पर जेट स्ट्रीम बादल बना रहे हैं.
बर्फबारी का असर प्रदेश पर
मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान के पास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है. इस वजह से उत्तर भारत में स्थित पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. दूसरी ओर, अब मैदानी इलाकों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसका सीधा असर ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों पर पड़ेगा. यहां कोहरा छाया रहेगा. दो-तीन बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में पहुंच सकता है. इस वजह से उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होती रहेगी.