सुनील नारायण के ताबड़तोड़ शतक के बाद रोवमैन पावेल ने अपील, फिर से वेस्टइंडीज के लिए खेलो

कोलकाता. मंगलवार को आईपीएल में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल और सुनील नारायण भले दो अलग-अलग टीमों के लिए एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे. लेकिन मैच के बाद पॉवेल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट की भलाई के लिए नारायण से मिलकर फिर से वेस्टइंडीज के लिए खेलने की अपील की.

सुनील नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन इन दिनों वह केकेआर में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर के रूप में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी यह फॉर्म देखकर इस कैरेबियाई कप्तान ने कहा कि उन्हें फिर से वेस्टइंडीज के लिए खेलने पर विचार करना चाहिए.

पॉवेल ने कहा कि इस करिश्माई क्रिकेटर को इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापसी कराने की कोशिशें की जा रही हैं. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के इस स्टार खिलाड़ी ने अब तक उन सभी लोगों को ‘ब्लॉक’ (फोन नंबर ब्लॉक करना) कर दिया है जिन्होंने उनके बात करने की कोशिश की है.

अगले महीने 36 बरस के होने जा रहे नारायण ने दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टी20 लीग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

लेकिन इस आईपीएल सत्र में बल्ले और गेंद दोनों से उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए जून में कैरेबिया और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नारायण को अपने फैसले को बदलने के लिए मनाने की कोशिश की गई है.

नाइट राइडर्स के खिलाफ 224 रन के आईपीएल के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की दो विकेट की जीत के बाद पावेल ने कहा, ‘पिछले 12 महीनों से मैं उनके कानों में यह बात डाल रहा हूं. उन्होंने सभी को ब्लॉक कर दिया है. (कीरोन) पोलार्ड, (ड्वेन) ब्रावो, (निकोलस) पूरन से पूछा, उम्मीद है कि टीम का चयन करने से पहले वे उसे मना लेंगे.’

वर्ष 2012 से नाइट राइडर्स के अहम सदस्य नारायण ने मंगलवार को 56 गेंद में 109 रन बनाए, जिससे टीम ने छह विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया.

नारायण नाइट राइडर्स के शीर्ष स्पिनर हैं और इस सीजन में उनके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. गेंद के साथ उनके नाम सात विकेट दर्ज हैं और उन्होंने 6.87 रन प्रति ओवर की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं.

पॉवेल ने प्रेस कान्फ्रेंस मे कहा, ‘यह देखने के लिए बहुत अच्छी पारी थी. सुनील ने इस सीजन में नाइट राइडर्स के लिए शीर्ष पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. वह वेस्टइंडीज का मेरे साथी खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे.’

उन्हेंने कहा, ‘वेस्टइंडीज का होने के नाते अपने हमवतन को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते देखना हमेशा अच्छा लगता है.’ रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की नाबाद 107 रन की पारी की बदौलत पारी की अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पावेल ने भी 13 गेंद में 3 छक्कों और 1 चौके से 26 रन बनाए.

(एजेंसी: भाषा)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *