सेंचुरियन की हार के बाद हरभजन सिंह ने दागे चयनकर्ताओं पर सवाल, चेतेश्वर पुजारा को लेकर कह गए बड़ी बात
पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को अपनी टेस्ट योजनाओं से बाहर करके बहुत बड़ी गलती की है। भज्जी का यह बयान सेंचुरियन टेस्ट के बाद आया जहां टीम इंडिया को पारी और 32 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच की दोनों पारियों में भारतीय टीम 250 से अधिक का स्कोर नहीं बना पाई जबकि मेजबानों ने 400 रन का आंकड़ा पार किया था।
हरभजन का मानना है कि टीम इंडिया बिना किसी वैध कारण के पुजारा को छोड़कर आगे बढ़ गया है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि इस समय भारत पास रेड बॉल क्रिकेट में पुजारा से बेहतर कोई बल्लेबाजी नहीं है।
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ‘अजिंक्य रहाणे का चयन नहीं किया और चेतेश्वर पुजारा को बिना किसी कारण के बाहर कर दिया गया। ये दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने हर जगह रन बनाए हैं। अगर आप पिछले रिकॉर्ड को देखें तो पुजारा का भी उतना ही योगदान है जितना कोहली का था। मुझे समझ नहीं आता कि पुजारा को बाहर क्यों किया गया? हमारे पास अभी भी टेस्ट क्रिकेट में पुजारा से बेहतर बल्लेबाज नहीं है। वह धीमा खेलते हैं लेकिन वह आपको बचाते हैं, उनकी वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीते हैं।’
वहीं सेंचुरियन टेस्ट में भारत की हार पर भज्जी बोले कि टीम इंडिया की हार पहली पारी के परफॉर्मेंस के बाद ही तय हो गई थी।
उन्होंने आगे कहा ‘तीन दिनों में भारत एक पल के लिए भी खेल में नजर नहीं आया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 245 रन बनाए और यह सब केएल राहुल की बदौलत था। उन्होंने शानदार पारी खेली जिससे भारत का स्कोर 245 रन हो गया। दूसरी पारी में भारत 131 रन ही बना सका और अगर आप विराट कोहली का योगदान हटा दें तो यह और मुश्किल हो जाता। मैच का फैसला पहली पारी में भारत के प्रदर्शन के बाद हो गया था।’