विराट कोहली के बाद अंपायरों से भिड़े गौतम गंभीर, KKR vs RCB मैच में गर्माया था माहौल; देखें UNSEEN VIDEO
रविवार 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान माहौल थोड़ा गर्माया रहा। पहले विराट कोहली विवादित फैसले के चलते अंपायर से भिड़ते हुए दिखाई दिए, वहीं आरसीबी की चेज के अंतिम क्षणों में गौतम गंभीर की बहस चौथे अंपायर से हो गई।
गंभीर की अंपायर से इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें, केकेआर ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी के सामने 223 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी मात्र एक रन से जीत से चूक गई और टीम 221 रनों पर ढेर हो गई।
मैच के 19वें ओवर से पहले गौतम गंभीर और केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित को चौथे अंपायर से बहस करते हुए देखा गया। बहस की वजह बताई जा रही है कि केकेआर की टीम सुनील नरेन की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज से आखिरी दो ओवर में फील्डिंग कराना चाहती थी, मगर चौथे अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इस मुद्दे को लेकर ही गंभीर और चंद्रकांत पंडित चौथे अंपायर से बहस करते हुए नजर आए।
दरअसल, सुनील नरेन के कोटे के 4 ओवर पूरे हो गए थे और कोलकाता नाइट राइडर्स अंतिम 2 ओवर में एक फुर्तीला फील्डर मैदान पर चाहती थी। हालांकि इस बहस का कोई नतीजा नहीं निकला, हुआ वही जो चौथे अंपायर चाहते थे। सुनील नरेन को ही अंतिम के दो ओवर्स में फील्डिंग करनी पड़ी।
गंभीर से पहले अंपायर से भिड़े थे कोहली
इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली ने धमाकेदार शुरुआत दी थी।। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने विराट कोहली फुलटॉस गेंद डाली जिस पर किंग कोहली भौचक्के रह गए। वह इस गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद उनके बैट पर लगकर हर्षिक राणा के हाथों में चली गई। पहली नजर में देखने को मिल रहा था कि यह नो बॉल है, मगर थर्ड अंपायर ने जैसे इसे रिप्ले में चैक किया तो पाया कि विराट कोहली क्रीज के आगे खड़े थे और गेंद बाद में डिप होकर उनकी वेस्ट हाइट यानी कमर के नीचे जा रही थी। इस वजह से विराट कोहली को आउट दिया गया।
थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद विराट कोहली मैदान पर भड़के हुए दिखाई दिए। उन्होंने ऑनफील्ड अंपायर पर अपना गुस्सा निकाला और थर्ड अंपायर के फैसले की आलोचना भी की।