AI कंपनी में छंटनी हुई तो कर्मचारी ने गायब कर दिया CEO का पासपोर्ट, बोले-अब कैसे जाऊं अमेरिका?
बेंगलुरू की एआई कंपनी सारथी डॉट एआई के सीईओ का पासपोर्ट चोरी हो गया है. इस पासपोर्ट के अभाव में वीजा होने के बावजूद भी अमेरिका नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने माना है कि मार्च 2023 के बाद कंपनी से 70 फीसदी से अधिक कर्मचारियों की छंटनी हुई है. इससे नाराज किसी कर्मचारी ने उनके केबिन से उनका पासपोर्ट गायब कर दिया है. इस संबंध में कंपनी के सीईओ विश्वनाथ झा ने पुलिस में शिकायत भी दी है.
इसमें उन्होंने माना है कि उनकी कंपनी कंगाली के दौर से गुजर रही है. सीईओ विश्वनाथ झा ने कहा कि कंपनी को बदहाली से उबारने के लिए उन्हें अमेरिका जाकर फंड जुटाना था. इसके लिए उनका वीजा भी लग गया था, लेकिन पासपोर्ट उनके पास ना होने की वजह से वह अमेरिका नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने इसके लिए कंपनी के पूर्व कर्मचारियों को जिम्मेदार बताया है.कहा कि पिछले दिनों कंपनी में हुई छंटनी के बाद किसी कर्मचारी ने ही कंपनी ऑफिस से उनका पासपोर्ट चोरी कर लिया है.
बिना वेतन दिए कर्मचारियों को निकालने का आरोप
उधर, कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक साल का वेतन दिए बिना कंपनी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. यहां तक कि कंपनी को लीगल नोटिस भेजा गया तो कंपनी ने उसका भी जवाब अब तक नहीं दिया है. इस आरोप पर कंपनी के सीईओ विश्वनाथ झा ने स्वीकार किया कि फंड के अभाव में बीते दो साल से कर्मचारियों का टीडीएस जमा नहीं हो पा रहा है. हालांकि उन्होंने कर्मचारियों के इस आरोप को खारिज किया कि उन्हें बिना वेतन दिए निकाला गया है.