AI पर खामेनेई ने जो कहा वो कई नेता नहीं जानते! बताया ईरान कैसे करता है इस्तेमाल

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में जो कहा है वो सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. आमतौर पर रूढ़िवादी माने जाने वाले खामेनेई ने AI की जटिलताओं और इसके इफेक्ट पर गहरी समझ दिखाई है, जबकि दुनिया के कई नेता इस तकनीक के बारे में पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं. युद्ध की स्थिति के बीच ईरान लीडर की एआईके बारे में इतनी जानकारी रखना, ये भी दर्शाता है कि ईरान इसका इस्तेमाल जमकर करने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि “आज साइबरस्पेस केवल वर्चुअल नहीं है. यह लोगों की जिंदगी में एक हकीकत बन चुका है और दिन-ब-दिन इसमें प्रगति हो रही है. सबसे जरूरी बात ये है कि साइबर स्पेस के लिए नियम होने चाहिए. पूरी दुनिया ऐसा कर रही है. जब आप एक देश चला रहे हैं, तो आपकी जिम्मेदारी है कि आपके नियमों का उल्लंघन न हो.”
ईरान के सैन्य संगठन भी करते हैं इस्तेमाल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ग्रोथ की स्पीड देखकर खामेनेई ने आश्चर्य जताया है. उन्होंने कहा, “दुनिया में AI जिस तेजी से बढ़ रहा है, वह चौंकाने वाला है. हमारे सैन्य और गैर-सैन्य संगठनों में भी AI का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन इससे हमें धोखा नहीं खाना चाहिए. सिर्फ AI का उपयोगकर्ता होना कोई बड़ी बात नहीं है. AI में गहरे और अलग-अलग स्तर होते हैं जिन्हें समझना जरूरी है. ये गहरे स्तर अभी दूसरों के हाथ में हैं.”
AI को लेकर चेतावनी
उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर आप AI के इन गहरे, विविध स्तरों को हासिल नहीं करते हैं, तो दुनिया के ताकतवर लोग एक AI एजेंसी स्थापित कर लेंगे और फिर आपको अपनी सीमाओं को पार करने से रोक देंगे. आपको इस तकनीक के गहरे स्तरों तक पहुंचना चाहिए और देश के भीतर AI के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए.”
खामेनेई का यह बयान यह दर्शाता है कि ईरान AI के क्षेत्र में खुद को विश्व स्तर पर मजबूती से स्थापित करने के लिए गंभीर है, और वे इसे केवल एक तकनीक के रूप में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में देख रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *