AI रोबो डॉग नेत्रहीन को दिखाएगा रास्ता, जानिए कैसे लेता है कमांड

दुनियाभर में नेत्रहीन लोगों की संख्या 220 करोड़ से ज्यादा है, ये लोग मजबूरन दूसरों पर आशरीत होते हैं. इन्हें अगर घर के अंदर या बाहर कोई काम होता है, तो बिना दूसरों के सहारे के इनको पूरा करने संभव नहीं होता, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

दरअसल नेत्रहीन लोगों के लिए स्कॉटलैंड के जेम्स वाट स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में एक एआई रोबो डॉग तैयार किया है, जो नेत्रहीन लोगों की मदद घर और बाहर दोनों ही जगह पर कर सकता है. इस AI रोबो डॉग की मदद से नेत्रहीन लोग अपने रोजमर्रा के कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं.

Search Tips: कीवर्ड के साथ करें Google पर सर्च, मिलेंगे सटीक जवाब

Search Tips: कीवर्ड के साथ करें Google पर सर्च, मिलेंगे सटीक जवाब

गीजर का टाइम गया, आएगा AC का मौसम, जानिए कहां मिल रहे हैं सस्ते AC

गीजर का टाइम गया, आएगा AC का मौसम, जानिए कहां मिल रहे हैं सस्ते AC

फ्रीजर में क्यों बनता है बर्फ का पहाड़? 4 तरीकों से करें ठीक

फ्रीजर में क्यों बनता है बर्फ का पहाड़? 4 तरीकों से करें ठीक

एक आंकड़ें के मुताबिक दुनियाभर की कुल आबादी में 220 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से नेत्रहीन हैं. ऐसे लोगों के लिए स्कॉटलैंड में तैयार किया गया एआई रोबो डॉग काफी मददगार साबित होगा. यहां हम आपको बता रहे हैं कि एआई रोबो डॉग कैसे काम करता है. साथ ही यहां बताएंगे की इस एआई रोबो डॉग में कौन-कौन सी टेक्नोलॉजी दी गई है, जिनकी मदद से ये नेत्रहीन लोगों का सहारा बन सकता है.

बोलकर दे सकते हैं कमांड

स्कॉटलैंड के जेम्स वाट स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में तैयार किए गए इस एआई रोबो डॉग को आप बोलकर कमांड दे सकते हैं. ये एआई रोबो डॉग आपकी बात को सुनकर आपके अनुसार व्यवहार करेंगा. साथ ही इसकी मदद से नेत्रहीन लोग रोड़ भी आसानी से क्रॉस कर सकते हैं.

यूज की गई है एआई रोबो डॉग में ये टेक्नोलॉजी

एआई रोबो डॉग में नेत्रहीन लोगों की मदद करने के लिए बाजार में जल्द ही उपलब्ध होगा. इस रोबो डॉग में जीपीएस और अत्याधुनिक कैमरे की मदद से घर और बाहर मदद पाई जा सकती है. साथ ही इस रोबो डॉग को बोलकर निर्देश दिए जा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *