AIIMS दिल्ली जानें के लिए मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगी AC ई -बसें, कम किराया लेकर अस्पताल पहुंचा देंगी

दिल्ली एम्स जल्दी ही मरीजों और उनके साथ आने वाले तीमारदारों के लिए परिवहन की नए सेवाएं शुरू करेगा. एम्स के आसपास जो भी मेट्रो स्टेशन हैं वहां से एम्स आने के लिए लिए AC इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी. एम्स 20 सीटर बसें शुरू करेगा. इन बसों के जरिए मरीज और तीमारदार सीधे अस्पताल आ सकेंगे. अस्पताल में जिस विभाग में भी मरीजों को जाना है वहां ये बस लेकर जाएंगी. इन बसों में ऑटो और ई-रिक्शा की तुलना में बहुत कम किराया लिया जाएगा.
एम्स मीडिया सेल की इंचार्ज प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने बताया कि यह पहल एम्स के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर एम. श्रीनिवास ने की है. उन्होंने यह सेवा एम्स में इलाज के लिए देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया है. ये बसें एम्स के आसपास जो भी मेट्रो स्टेशन हैं वहां खड़ी होंगी और एम्स जाने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को अस्पताल लेकर आएंगी.
इन मैट्रो स्टेशन से चलेंगी बसें
लाजपत नगर, ग्रीन पार्क, साउथ एक्स, एम्स मेट्रो स्टेशन और आसपास के नजदीकी बस स्टॉप जैसे किदवई नगर, भीकाजी कामा प्लेस ,गौतम नगर से भी यह सेवा मिलेगी.ये 20 सीटर ई बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. इनमें एयर-कंडीशनिंग, लो फ्लोर और व्हीलचेयर एक्सेस और सीसीटीवी की सुविधा भी मिलेगी. इन बसों को जल्द ही शुरू किया जाएगा. यह बसें हर 10 मिनट पर मिलेंगी. मरीज या तीमारदार स्मार्ट कार्ड या फिर यूपीआई एप से किराए का भुगतान कर सकेंगे. मरीज अपने सफर का फीडबैक भी दे सकेंगे.
एक नई पहल
एम्स के निदेशक प्रो. एम. श्रीनिवास ने कहा कि एम्स नई दिल्ली में मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. अस्पताल मरीजों के अनुभव को हर दिन बेहतर बनाने पर काम कर रहा हैं. यह पहल न केवल हमारे मरीजों की परिवहन संबंधी समस्याओं को दूर केरेगी, बल्कि मेट्रो से एम्स परिसर तक मरीजों और उनके तीमारदारों को सुविधाजनक सवारी भी प्रदान करेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *